प्रार्थी की रिपोर्ट पर 12 घंटो के भीतर नंदिनी पुलिस ने शातिर चोरो को पकड़ा, आरोपियों से चोरी का समान व एक मोटरसाइकिल किया बरामद

अहिवारा- नंदिनी अहिवारा पुलिस की ततपरता से 2 चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नंदिनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) अनंत साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर के मार्गदर्शन में चोरी एवं नकबजनी के अपराध में रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश एव संदिग्ध व्यक्तियों की सतत चेकिंग करने के निर्दश प्राप्त हुआ है।

5 अगस्त के मध्य रात्रि ग्राम बानबरद में खेत में लगे लोहे के फैसिग पोल एंगल 32 नग को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 276/2022 धारा 379 भादवि कायम किया गया था। जिसके बाद नंदिनी पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। इसके बाद मुखवीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक शातिर चोर लोहे के एंगल को काटने के लिए कटर की तलाश कर रहा है।

नंदिनी पुलिस की हिरासत में आरोपी।

जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही उमेश उर्फ छोटु जोशी पिता भरत लाल 23 वर्ष पोटिया थाना नंदिनी नगर एवं हेमंत जोशी पिता बलदेव जोशी 24 वर्ष पोटिया थाना नंदिनी नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस के समक्ष उक्त दिनांक की घटना ग्राम बानबरद में खेत से 32 नग एंगल की चोरी करना स्वीकार किया गया।

पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से विभिन्न साईज के 32 नग चोरी के एंगल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल होडा सीजी 07 एलजी 9505 को जब्त किया गया है। जिसके बाद आरोपीयो के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय में नंदिनी पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर, उनि. जी एस यादव , आरक्षक कमल नारायण परगनिहा , आरक्षक युगल देवागन, आरक्षक ऋशि बंछोर आदि की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!