रायपुर- कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश मे तबाही मचा रखी है , सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए सतत प्रयास कर रही है जहाँ एक ओर अभी पूरे देश के आधा से ज्यादा शहरों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। वही एक ओर डॉक्टरों के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि वायरस का नया स्ट्रेन सतह की अपेक्षा हवा से ज्यादा फैल रहा है । यह स्ट्रेन पुराने स्ट्रेन से भी खतरनाक है।
रायपुर के डॉक्टर अनिल जैन जो कि नाक , कान ,गला रोग विशेषज्ञ है और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि वायरस का यह स्ट्रेन सतह की अपेक्षा हवा से ज्यादा फैल रहा है इसलिए मास्क का उपयोग नियमित रूप से करे साथ ही , सोशल डिस्टनसिंग का भी कड़ाई से पालन करे। CMO छत्तीसगढ़ के पेज पर यह जानकारी शेयर की गई है।
हवा से अधिक फैल रहा है नया कोरोना : डॉ. अनिल जैन#डॉक्टर_कहते_हैं#CGFightsCorona pic.twitter.com/dFLHMWgjVt
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 8, 2021