मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव , कबीरधाम एवं बस्तर संभाग के सभी जिलों में वर्चुअल मीटिंग के जरिये अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। मीटिंग में उन्होंने टीकाकरण , कोविड जांच आदि विषयों पर की चर्चा।

रायपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल मीटिंग के जरिये राजनांदगांव , कबीरधाम एवं बस्तर संभाग के जिलों में कोरोना की स्थिति , एवं उसके बचाव रोकथाम , टीकाकरण , संक्रमितों का इलाज ,एवं दवा वितरण की स्थिति को लेकर सभी अधिकारियों से बात की । इस मीटिंग में मुख्यमंत्री जी ने राजनांदगांव , कबीरधाम एवं बस्तर संभाग के सभी एसडीम , एसडीओपी थाना प्रभारियों , और विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से बात कर स्थिति की समीक्षा की।


(फ़ोटो-CMO CHHATTISGARH)


(फ़ोटो-CMO CHHATTISGARH)

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में धीरे धीरे नियंत्रण पाया जा रहा है। लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए अधिक कड़ाई एवं लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों मे बाहर से आने वाले लोगो की कोरोना जांच जरूर की जाए एवं उसमे कोई भी लापरवाही न बरती जाए। शादी ब्याह दशगात्र , त्योहार आदि आयोजनों के कारण ही गांव में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है इसलिए शादी ब्याह तथा अन्य आयोजनों में 10 से ज्यादा लोग शामिल न हो एवं इसके लिए उन्होंने सभी समाज के प्रमुखों ,एवं पदाधिकारियो के सहयोग से समझाइश देने को कहा है।


(फ़ोटो-CMO CHHATTISGARH)

इस बैठक में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ,राजस्व मंत्री , जयसिंह अग्रवाल भी शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!