कोविड ब्रेकिंग:- अब कोरोना डेल्टा+ वैरियंट में बदला , WHO ने कहा पाबंदिया हटाने की जल्दी खतरनाक साबित हो सकती है…

अब कोरोना डेल्टा+ वैरियंट में बदला , WHO ने कहा पाबंदिया हटाने की जल्दी खतरनाक साबित हो सकती है

कोविड महामारी की दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने वाला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब पहले से ज्यादा खतरनाक डेल्टा+ में बदल गया है। वही वैज्ञानिकों को आशंका है कि कोरोना मरीजों को दी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल इस वैरिएंट डेल्टा+ पर बेअसर हो सकती है। कोविड वैरिएंट्स पर PHE की अभी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारत में 7 जून तक डेल्टा+ वैरिएंट के 6 केस सामने आ चुके हैं।

WHO ने कहा पाबंदिया हटाने की जल्दी खतरनाक साबित हो सकती है

वही WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडेनहोम घ्रेब्रेसियस ने उन देशो को चेतावनी दी है जो लॉकडाउन की पाबंदियां हटाने में जल्दबाजी कर रहे हैं। WHO के चीफ ने कहा कि हमारे सामने ऐसे मामले आये है जिनमें डेल्टा समेत कोरोनावायरस के नए वैरिएंट्स तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में पाबंदियां हटाने की जल्दबाजी खतरनाक और विनाशकारी साबित हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!