दिल्ली- दिल्ली की जामा मस्जिद के आज जुम्मे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन तथा नारेबाजी की । इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतेज़ाम किये गए है।
धरना प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि मस्जिद कमेटी की ओर से धरना प्रदर्शन के लिए नही बोला गया है उन्होंने कहा कल जब लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उन्हें साफ तौर से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) विरोध में साथ नही देगी , आगे उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले लोग कौन है ये हम नही जानते ये शायद ओवैसी के लोग है , हमने यह साफ कर दिया कि अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका कोई भी साथ नहीं देंगे।
वही डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि जुम्मे की नमाज़ के लिए 1500 लोग मस्जिद पहुँचे थे जिसमें से 300 लोगो ने नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी चालू कर दी , हमने 10-15 मिनट में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया । यह विरोध प्रदर्शन बिना अनुमति के सड़क पर किया गया इसलिए लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।