कोंटा मर्डर केस : ऑनलाइन गेम वाला ही बॉयफ्रेंड निकला CG की छात्रा का खूनी , अन्य लड़के से बात करती थी इसलिए करी हत्या

कोंटा मर्डर केस : ऑनलाइन गेम वाला ही बॉयफ्रेंड निकला CG की छात्रा का खूनी , अन्य लड़के से बात करने पर करी हत्या

छत्तीसगढ़- कोटा (राजस्थान) में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही बिलासपुर की 17 साल की छात्रा की हत्या करने वाला कोई और नही बल्कि वह युवक ही है , जिससे छात्रा की पहचान पबजी गेम के जरिए हुई थी । ऑनलाइन गैम खेलते हुई मुलाकात धीरे से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर चैटिंग करने तक पहुचा । फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं । इसके बाद दोनों आपस मे मोबाइल से बातें करने लगे थे । जिसके बाद दोनो ने लड़की के घर से दूर कोटा में मिलने का प्लान बनाया । पहली मुलाकात में ही युवक को जब पता चला कि लड़की किसी और लड़के से भी बात करती है , तब उस युवक ने अपना आपा खो दिया और पत्थर से वार कर सिर कुचलकर उसे वही मार डाला ।

जब उस छात्रा की लाश मिली उसके बाद से ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और आधार कार्ड के माध्यम से गुजरात के गांधीनगर में रहने वाले एक युवक किशन 22 साल की पहले से ही पहचान कर ली गई , जिसके बाद गुरुवार की सुबह कोटा पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात के लिए रवाना हो गई थी । जिसके बाद शाम को पुलिस ने गांधीनगर से उसे हिरासत में ले लिया था ।

दूसरे युवक की एंट्री जिसके कारण ली जान

पुलिस अधिकारी की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि दोनों आपस मे मोबाइल से बातचीत करते थे । लड़की के पढ़ाई करने के लिए कोटा आने की उसे पहले से ही जानकारी थी । इसी वजह से यहां उसने मिलने का प्लान बनाया था । कोटा से 35 किलोमीटर दूर घूमते हुए बोराबस जंगल की तरफ ले गया था। वहा घूमने जाने के लिए स्कूटी किराये से ली थी । उसने आगे बताया कि पहली ही मुलाकात में जब उसने दोनों के बीच तीसरे से भी बात करने की जानकारी दी , तब वह टूट कर गुस्से में आ गया । दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और उसने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और उसकी हत्या कर दी । वारदात के बाद युवक घबरा गया और लाश को जंगल में फेंककर कोटा आ गया । यहां नयापुरा से बस पकड़कर उसी रात गुजरात के गांधीनगर के लिए आ गया ।

बार – बार बदल रहा था अपना बयान

आरोपी किशन 22 साल का है और वह अभी थर्ड ईयर में पढ़ाई करता है । आरोपी के पिता नहीं हैं । शुरुआती जांच में सामने आया कि वह छात्रा से मिलने बिलासपुर नहीं गया , क्योंकि उसे वहां उसकी फैमिली का डर था । जब छात्रा कोटा आई तो उसने मिलने का प्लान बनाया था ।

आरोपी किशन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद बार – बार अपना बयान बदल रहा है । अभी तक वह हत्या के कारणों का स्पष्ट वजह नहीं बता पाया है । पुलिस आरोपी की अभी और डिटेल में पूछताछ कर रही है । कोटा पुलिस का दावा है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है । उसके बयान बदलने और छोटी सी बात को लेकर कहासुनी होने पर हत्या को लेकर पुलिस को संदेह है । यही वजह है कि उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!