रायपुर के Ant Man की पुलिस में शिकायत, पाप कांटने के लिए लाखो चींटियां पाला, बकायदा उनके रहने के लिए बनाया शेड, मोहल्ले वालों ने की शिकायत

रायपुर – रायपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। आप सभी ने पुलिस स्टेशन में लोगो को अक्सर चोरी, डकैती, हत्या जैसे के मामलों की शिकायत करते सुना होगा । लेकिन राजधानी रायपुर के थाने में एक शिकायकर्ता ने ऐसी शिकायत पुलिस के पास करी की थाने के सारे स्टाफ चौक गए।

दरअसल यह शिकायत न तो किसी मारपीट की है और न चोरी की है। दरअसल रायपुर के “ऐंट मैन” Ants man की है। अपको बता दे कि ये सुपरहीरो वाले Ants man ऐंट मैन नही बल्कि एक व्यक्ति के है जिसने अनगिनत चींटीया पाल रखी है। और उसके इसी चींटी पालने के शौक ने उसके मोहल्लेवासियों को परेशान कर दिया है। अब उन्होंने इसी परेशानी की शिकायत पुलिस में की है।

चींटियों के लिए बनाया है घर (शेड)

राजधानी के राजातालाब इलाके में रहने वाले रायपुर के Ant Man ऐंट मैन जुम्मन खान को चींटीयो को पालने का बड़ा शौक है। अब यही शौक बाकियो के लिए परेशानी बन गयी है। आपको बता दे कि जुम्मन ने बकायदा चींटीयो को पालने के लिए अपने घर के पास एक सीमेंट का (शेड) घर तैयार किया है। वो इसमें रोजाना उनके कहने के लिए शक्कर डालते हैं, जिससे हजारो की तादात में वहा चीटियां झूम जाती हैं। अब चींटियों की तादाद वहा इतनी बढ़ गई है कि आसपास के लोगों को भी उससे परेशानी होने लगी है।

पापों को काटने चींटियों को खिलाते है शक्कर

वही इस मामले में जुम्मन खान का मानना है कि चींटीयो को शक्कर खिलाने से पाप कटता है। मिली जानकारी के अनुसार चीटियों से परेशान उनके पड़ोसियों ने कई बार जुम्मन खान को ऐसा ने करने के लिए समझाया लेकिन वह नहीं माना, जिसके बाद अब उसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी गयी।

आपको बता दे कि चिंटी के इस टैंक के सामने ही शिकायतकर्ता एक महिला का घर बन रहा है। और चींटियां वहां भी घुस रही हैं। वही महिला को डर है कि जब पूरी तरह से घर बन जाएगा तो चींटियों का पूरा झुंड सीधे उसके घर के अंदर आ जाएगा। इस मामले में महिला ने थाने में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि चींटियों को हटाने के लिए कहा गया तो जुम्मन और उसके बेटे ने उनसे विवाद किया। इधर पुलिस का कहना है कि जुम्मन खान को इस मामले में समझाइश दी जाएगी, और नहीं मानने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

करीब 16 सालो से पाल रहे है चींटियां

आपको बता दे कि जुम्मन खान तकरीबन 16 सालो से चींटियां पाल रहे है। वह दिन में 3 से 4 मर्तबा सुबह, दोपहर और शाम इन्हें खाने में शक्कर देते है। करीब वह रोजाना 60 से 100 रुपये की शक्कर चींटियों को रोज खिला देते है। जुम्मन का यह भी कहना है कि शुरु शुरू में वह चींटियों को ऐसे ही शक्कर खिला देते थे। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अब शौक के रूप में पाल लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!