हफ्तेभर से भिलाई कैम्प 1 से गायब बच्चे यश का पुलिस को मिला क्लू , सर्चिंग हुई तेज

भिलाई- करीब एक हफ्ते से लापता हुए कैंप इलाके के मासूम बालक यश (6) का बड़ा क्लू दुर्ग पुलिस को मिला है । जब से 6 वर्ष का बालक यश गायब हुआ है उसको ढूंढने के लिए दुर्ग पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है । आज रविवार शाम को पुलिस ने इलाके के तालाब में सर्चिंग की है । फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी प्रकार से सफलता हाथ नहीं लग पाई है ।

वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि भिलाई कैम्प -1 बैकुंठधाम निवासी बालक यश अनंत 6 वर्ष पिता रोहित अंनत के अपहरण होने को लेकर दुर्ग पुलिस ने विशेष टीम बनाई है । जिसमे टीम को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे है ।

बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध किस्म के युवकों से पूछताछ करि गई है । वही छावनी क्षेत्र के आसपास तालाब है जहां बालक को खोजने में पुलिस की टीम जुटी हुई है । आपको बता दे कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यश को देखा गया है । वही जिसके साथ यश अंतिम बार देखा गया है । उस पर भी पुलिस की पैनी नजर बानी हुई है ।

गौरतलब है कि यश और उसका परिवार मूलत : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला बिलासपुर के रहने वाले है । भिलाई के कैम्प 1 में उसका परिवार किराए के मकान में निवास करता है । यश जब से लापता हुआ था। तो उसके पिता रोहित पहले ही मुगेली गांव अपने खेत में बुआई करने गए थे । घटना की खबर लगते ही पिता तुरंत भिलाई घर लौट आए । वहीं बालक यश की माता भी काम पर जाती है । काम से लौटकर आने के बाद शाम को यश नहीं दिखने पर खोजबीन शुरू करि गई । यश जब कही नहीं मिला उसके बाद इस घटना की शिकायत छावनी पुलिस से की गई थी ।

बालक यश के गायब होने के बाद से उसके परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है । यश नीले रंग की शर्ट पहना हुआ है । परिवार व पुलिस ने बच्चे की अगर कोई भी प्रकार की जानकारी किसी को मिलती है इस पर छावनी पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!