राजनीति ब्रेकिंग:- ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा फिर निकला, मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘यह पंजाब नही छत्तीसगढ़ है, अपने हिसाब से चलेगा’ बयान आया सामने…

छत्तीसगढ़- राज्य में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल वाला मुद्दा एक बार फिर उछलने लगा है। मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री टी.एस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “छत्तीसगढ़,पंजाब नहीं है, छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा”। कांग्रेस हाईकमान के निर्णय के हिसाब से हम सब साथ काम कर रहे हैं। आलाकमान के मार्गदर्शन में हम साथ में काम करते रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान हमे जो भी जिम्मेदारी देगी, हम निभाते रहेंगे।

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी मंत्री टी.एस सिंहदेव ने इस मुद्दे को लेकर कहा था कि हमारी पार्टी हाईकमान जो तय करेगा वही होगा। कोई बात मन में नहीं रखनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा था कि इस तरह की चर्चा मनगढ़ंत है और साथ ही यह भी कहा कि जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, उन्हें प्रदेश के विकास से दिक्कत है। ऐसे लोगों को सचेत रहना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस है हाईकमान अगर मुझे कहे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर ही इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!