दुकान में हाईटेंशन तार गिरने से गर्भवती महिला की मौत , परिजनों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

कवर्धा- हाईटेंशन तार गिरने से दुकान में बैठी एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला अपने किराना दुकान में बैठी थी। इसी दौरान बिजली तार दुकान के ऊपर में गिर गया जिससे करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। वही महिला के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है।

दरअसल , शहर की घटना है एक गर्भवती महिला जिसका नाम ईश्वरी चतुर्वेदी है , अपने किराने की दुकान में शाम के वक़्त बैठी हुई थी। तभी अचानक दुकान के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया। जिससे पूरे दुकान में करंट फैल गई , और करंट के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। दुकान में महिला उस समय अकेली थी , अगर दुकान में ग्राहक रहते तो शायद और लोगों की जान जा सकती थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरा घटना शहर के साधना नगर खुटू रोड का है।

उक्त घटना के बाद विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई , उसके बाद भी विभाग के कर्मचारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है और घंटे तक हाईटेंशन तार वैसे ही सड़क पर पड़े रहा। जहा मौके पर लोगों ने आने जाने वाले को टूटे तार की जानकारी देते रहे नहीं तो करंट की चपेट में राहगीर भी आ सकते थे। जब मीडिया कर्मी मौके ओर पहुंचे तब जाकर विभाग की टीम पहुंचकर हाईटेंशन तार को पोल में जोड़ा गया।

परिजनों का आरोप है कि विदुयत विभाग की लापरवाही के कारण मौत हुई है। इस वजह से उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!