रायपुर- राजधानी रायपुर को अगर क्राइम सिटी कहा जाए तो भी गलत नही होगा। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देना अब कोई नई बात नही है। अपराधियो के हौसले काफी बुलंद हो चुके है। हाल ही में फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई सेवा केंद्र में हथौड़ा मारकर के लूट को अंजाम देने की खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि लुटेरा युवक ग्राहक बनकर सेवा केंद्र में आया था। उसने लूट से पहले कुछ डॉक्यूमेंट फोटो कॉपी कराए उसके बाद उसे रखने के लिए बैग खोला और बैग से उसने हथौड़ा नुमा हथियार निकाला इस दौरान लुटेरों ने सेवा केंद्र संचालक पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में केंद्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। और वह वही अचेत हो गया जिसके बाद लुटेरे युवक ने दुकान का दरवाजा लगाकर बड़े आराम से गल्ले में रखे नगदी को लेकर फरार हो गया। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला गंज थाना इलाके का है।