राजनांदगांव के व्यापारी के बेटे ने शिवनाथ नदी में कूदकर की आत्महत्या; सुसाइड नोट में लिखा मुझे माफ़ करना मम्मी-पापा , मैं ऐसे नही जी सकता

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग की शिवनाथ नदी में 2 युवकों की गुरुवार सुबह लाश मिली , जिसमे से एक युवक की पहचान हो गई है वही दूसरे युवक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है , पहली लाश की पहचान ऋषभ सिंघल ( 26 वर्ष ) की है , ऋषभ के पास से सुसाइड लेटर भी मिला है ।

SDRF की टीम ने शव को नदी से बरामद किया

पुलिस ने बताया कि ऋषभ राजनांदगांव के वर्धमान नगर का रहने वाला था , वह बुधवार को घरवालों से जिम जाने की बात कहकर मोटरसायकिल से निकला था , जब वह बहुत रात होने पर घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई , फिर उन्होंने पुलिस में जानकारी दी जब उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तोह वह दुर्ग की निकली ।

पुलिस गुरुवार को बघेरा के पास बने शिवनाथ पूल के पास पहुँची तो उन्हें युवक के कपड़े , चप्पल , एवं बाइक मिली , उसके नंबर पर फ़ोन लगाने पर फ़ोन भी नही लगा , जिसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया और घंटो की खोज के बाद ऋषभ की लाश मिली , वही एक और लाश भी नदी से मिली , जो 25-30 साल के युवक का बताया जा रहा है ।

नदी में तैरती मिली लाश

सुसाइड लेटर मिला

ऋषभ के पास से एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है जिसमे लिखा है कि , मम्मी पापा मुझे माफ कर देना , मैं इस तरह अब और नही राह सकता , इतने दिन तक आप लोगो का चेहरा देखकर रहा लेकिन अब और नही जी सकता , इसलिए मैं खुदखुशी करने जा रहा हूं।

जानकारी में मुताबिक ऋषभ के पिता अशोक सिंघल क्रेशर व्यवसायी है , उनका अशोक सिंघल नाम से ढेलकाडीह में क्रेशर प्लांट है , प्लांट दोनों पिता और पुत्र देखते थे। ऋषभ का कुछ सालों पहले एक्सीडेंट हो गई था जिसके बाद वह कोमा में भी था , बाद में वह ठीक तो हो गया लेकिन उसका शरीर स्वस्थ नही था । वह मानसिक रूप से भी तनाव में रहता था , उनके परिवार वालो को क्या पता था कि उनका बेटा इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!