राजनांदगांव: कांवड़ रखने के लिए स्टैंड बनाने, हिन्दू युवा मंच ने की माँग, सावन के महीने में भोलेनाथ को जल अर्पित करने, शिवनाथ नदी के तट पर जाते हैं सैकड़ों कांवड़िये

राजनांदगाँव- हिन्दू युवा मंच जिला इकाई ने सैकड़ो कांवड़ियों की धार्मिक भावना और आस्था का ख्याल रखते हुए, शिवनाथ नदी के तट पर कांवड़ रखने, कांवड़ स्टैंड बनाने की माँग नगर की प्रथम नागरिक हेमा देशमुख और निगम आयुक्त डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी से एक ज्ञापन के माध्यम से की है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने बताया कि, सावन का पावन महीना प्रारंभ होने जा रहा है। भोलेनाथ को जल अर्पित करने, सैकड़ो की सँख्या में कांवड़िये, कांवड़ में जल भरने शिवनाथ नदी के तट पर जाते हैं। जल की पवित्रता और शुद्धता बनी रहे और जल भोलेनाथ को अर्पित करने योग्य रहे, इसके लिए कांवड़ को जमीन पर रखा जाना, उसे अपवित्र करने जैसा माना जाता है, और अपवित्र जल को भगवान को अर्पित नहीं किया जा सकता।

हिंदू युवा मंच द्वारा राजनांदगांव महापौर व निगम आयुक्त को दिया गया ज्ञापन।

कांवड़ को जमीन पर रखना न पड़े इसके लिए स्थाई या अस्थाई तौर पर कांवड़ स्टैंड की सुविधा नगर पालिका निगम द्वारा जल्द उपलब्ध कराने की माँग हिन्दू युवा मंच ने की है। उपयुक्त जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत ने दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!