26 दिन में 4 बार राम रहीम जेल से बाहर आया । तीसरी बार तबियत बिगड़ने के कारण बाहर आया, इस बार मेदांता अस्पताल में होगी जांच।

गुरमीत राम रहीम 26 दिन में चौथी बार जेल से बाहर आया।

रोहतक- हरियाणा की रोहतक जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की तबियत फिर बिगड़ गई , पुलिस इस बार उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लेकर गई जहा उसके मेडिकल जांच होगी। गुरमीत राम रहीम हत्या और रेप के मामलों में जेल में बंद है। यह 26 दिन में तीसरी बार है जब राम रहीम तबियत बिगड़ने के कारण जेल से बाहर है। इसके पहले एक बार अपनी माँ से मिलने के लिए वह पैरोल पे बाहर आया था।

यह माना जा रा रहा है कि उम्र बढ़ने के कारण राम रहीम की तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ रही है , इसलिए 26 दिन में तीसरी बार राम रहीम को अस्पताल ले जाना पड़ा है , तीन दिन पहले ही पेट मे दर्द की शिकायत के बाद उसे PGIMS ले जाकर कई टेस्ट कराये गए थे। जहा पर उसका CT स्कैन , एंजियोग्राफी , और फाईब्रो स्कैन जैसे टेस्ट हुए थे। रविवार सुबह 10 बजे डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम के साथ राम रहीम को सुनारिया जेल से मेदांता अस्पताल ले जाया गया , जहा उसके कई टेस्ट होने
है।

वैसे तो डॉक्टर्स की टीम ने राम रहीम को AIIMS में भर्ती करने की सलाह दी थी लेकिन कोविड के चलते अभी वह कोई टेस्ट नही हो रहे है इसलिए उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!