मनोरंजन- यह साल मनोरंजन जगत के लिए काफी गमगीन रहा है। इस समय मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुःखद खबर सामने आई है। दरअसल सबको हंसाने वाले गजोधर भैया सभी को रुला कर चले गए हम बात कर रहे है। मनोरंजन जगत के मशहूर कॉमेडियन व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की राजू श्रीवास्तव काफी दिनों से ज़िंदगी और मौत से मुकाबला करते हुए अंत मे ज़िंदगी की जंग हार गए।
सबको हंसाने वाले राजू रुला कर चले गए
आपको बता दे कि राजू 42 दिन से बेहोशी की हालत में थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। इस बीच राजू श्रीवास्तव के कई बार होश में आने की खबरें आईं थी। लेकिन यह सब खबर गलत साबित हुईं थी। राजू श्रीवास्तव को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। वही इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों और करीबियों को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा था।
जिम में वर्कआउट करते हुए थे बेहोश
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त के दिन जिम में अचानक वर्कआउट करते वक्त बेहोश हो गए थे। जांच में पता चला था कि उनको हार्ट अटैक हुआ है। इसके बाद से ही वो एम्स में भर्ती थे जंहा पर उनको लगातार वेंटिलेटर पर रखा जा रहा था। परिवार के साथ चाहने वाले फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे। बीते दिनों राजू के भाई ने बताया था कि राजू ने अपनी आंखें खोली हैं। तब काफी उम्मीद बंधी थी कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
ब्रेन की नसों में हो गया था ब्लॉकेज
राजू का इलाज कर रहे एम्स के डॉक्टर्स ने बताया था कि हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव के ब्रेन की नसों में ब्लॉकेज हो गया। जिसकी वजह से उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन ठीक से नहीं पहुंच पा रही थी। इसी वजह से वो होश में नहीं आ सके। हांलाकि फिर भी डॉक्टरों ने उम्मीद जताई थी कि धीरे धीरे ही सही, राजू ठीक हो जाएंगे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। राजू के बारे में ये खबर भी आई थी कि उन्हें एम्स से कहीं और भर्ती कराया जाना था, लेकिन उनके भाई ने इन खबरों को गलत बताया था।
उत्तरप्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के बनाये गए थे अध्यक्ष
राजू श्रीवास्तव मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर में रहने वाले थे। राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप कॉमेडी के अलावा कई बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया था। अपनी कॉमेडी और अंदाज से वो लोगों के दिल में जगह बना चुके थे। पहले राजू ने इंडियन टेलीविजन के फेमस शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में अपना लोहा मनवाया था। इसके साथ ही उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ के रीमेक और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की थी। उनको यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष भी बनाया था।