बेमेतरा- जिले के देवकर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ओमप्रकाश ताम्रकार , मुकेश ताम्रकार व पूजा ताम्रकार द्वारा फर्जी पासबुक जारी कर लोगों के खातों से धोखाधड़ी कर रकम को खातों में जमा न करने का मामला सामने आया था । इस बात की जानकारी खाता धारकों को हुई थी जिसके बाद ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालकों के खिलाफ शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ ।
जिसके बाद इस मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जांच के लिए टीम गठित की , जिसके बाद लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्त अपनी में लिया है ।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने प्रस्तुत किया । साथ ही धोखाधड़ी के मामले की पूरी जानकारी भी साझा करी , पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में 41 आवेदकों ने शिकायत की है । इस आधार पर 2618350 रुपए के धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है । फिलहाल अभी और अन्य आवेदकों के शिकायत आने बाकी हैं । जिसके बाद धोखाधड़ी की राशि बढ़ने की उम्मीद है । इससे पहले पुलिस तीनों ठगी के आरोपियों को ग्राहक सेवा केन्द्र भी लेकर गई और उनसे पूछताछ भी करी गयी । इसके बाद वहां रखे सामान भी जब्त किए गए है । इसके बाद उन्हें बेमेतरा ले जाया गया ।
संचालकों से 1000 खाली पासबुक जब्त हुए
इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एएसपी पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल की अगुवाई में साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्धाज व देवकर चौकी प्रभारी टीआर कोसिमा ने मामले की छानबीन शुरू की । जिसके बाद पुलिस ने मामले में ग्राहक सेवा केन्द्र देवकर के संचालक आरोपी ओमप्रकाश ताम्रकार ( 34 ) , मुकेश ताम्रकार ( 32 ) व पूजा ताम्रकार पिता छगन ताम्रकार ( 30 ) को गिरफ्तार कर लिया है । जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया ।
आरोपियों के कब्जे से लगभग 1000 खाली पासबुक , 3 लैपटाप , 1 कम्प्यूटर , 2 प्रिंटर मशीन , 3 बायोमेट्रिक सिस्टम , 3 कैश काउंटिंग मशीन , 1 थर्मल प्रिंटर , 2 स्केनर , लगभग 250 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेजों जब्त किए हैं ।