विश्व रक्तदाता दिवस : राजीव युवा मितान क्लब एवं युवा जन कल्याण मंडल द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान साथ ही रक्तवीरो का किया सम्मान

डोंगरगांव –विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इसे मनाते हुए राजीव युवा मितान क्लब एवं नव युवा जनकल्याण मंडल ग्राम पंचायत गुंगेरी नवाँगांव एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा निजात कार्यक्रम किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से डोंगरगांव थाना प्रभारी (प्रशिक्षु) मयंक गुर्जर , एस आई प्रदीप कवर का युवाओ को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में निजात की पूर्णता जानकारी , सायबर क्राइम एवं असमाजिक तथ्यों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया , इस नशा मुक्ति अभियान के तहत गाँव में जागरूकता रैली भी निकाला गया । साथ ही लोगो ने प्रत्येक पंचायत मे भी कैमरा लगवाने की अपील किए । जिसके बाद 20 रक्तविरो का सम्मान भी किया गया ,

एवं आम जनों को इसके लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब गूँगेरी , नवागांव , युवा जन कल्याण मंडल के सदस्यों के अलावा अध्यक्ष भुनेश्वर कुमार तुमरेकी , सचिव श्रीमती पायल साहु ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू(घुघवा)
उपाध्यक्ष नुकेश कुमार,रवि साहु (घुघवा) , सह सचिव कुमन पटेल , अनुराधा साहु , नई उषा दिव्यांग संगठन अध्यक्ष सोनु राम यादव , सदस्य पीयूष कुमार यादव , जगेन्द्र कुमार, प्रमेन्द्र देवांगन,डिलेश्वर ,भुवन, सुमित ,रानी धनकर, केशर बाई, सरस्वती, सुकारो यादव, माधुरी, साधना, ग्वालिन, मंजुलता, टेमन लाल, मोनिका पटेल, सितेश कुमार, खिलेश्वर, डेनिस कुमार, श्यामु पटेल, दयानंद, दानेश्वर, उमेश रुपेन्द्र,कान्ता ठाकुर ,वार्ड नंबर 7 के युवा पंच छन्नु राम पटेल ,युवा रक्तवीर समुह से गुलशन पटेल, युगल किशोर साहू, अभिषेक पटेल इस कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक बेनीराम कॅवर (सरपंच),उत्तम धनकर,हेमंत साहू,पन्ना यादव,डॉ.खेमुदास साहू,सत्यनरायण राजपूत,नीलमणी साहू(शिक्षक), ग्राम पंचायत गुंगेरी नवागांवआदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!