तालिबानी हत्याकांड : देखिए वीडियो में किस तरह कोर्ट से बाहर आते ही आरोपियों को वकीलों की भीड़ ने जमकर पीटा , लात,घुसे,डंडे और जूते सब से हुई पिटाई

देश/राजस्थान- उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड ( kanhaiyalal murder) के चारों आरोपियों को 2 जुलाई के दिन कड़ी व भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जयपुर की NIA कोर्ट के सामने पेश किया। वही कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपियों को 12 जुलाई तक NIA की कस्टडी में भेज दिया है। इस बीच जब कोर्ट परिसर में सुनवाई होने के बाद , जब पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा आरोपियों को बाहर लाया जा रहा था।

तो कोर्ट परिसर में आक्रोशित वकीलों की भीड़ ने चारों के साथ जमकर मारपीट करी। हालांकि पुलिस ने बमुश्किल बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को गाड़ी में बैठा दिया। वही उनके साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नारेबाजी करते लोग आरोपियों को थप्पड़ और घुसे जड़ते हुए दिखाए दे रहे हैं।

उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के आरोपियों को पीटने से बचाती हुई पुलिस

आपको बता दे कि राजस्थान पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंची थी तो कोर्ट परिसर में आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई थी। कोर्ट में मौजूद वकील और लोगों की भीड़ ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए कोर्ट परिसर के अंदर भी घुस आए थे। जिसके बाद कोर्ट के सुनवाई रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। इस गहमागहमी वाले माहौल में सुनवाई खत्म हुई जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों को बाहर लेकर आ रही थी , तब गाड़ी में बैठाते समय वकीलों की भीड़ ने मारो-मारो गुस्से से चिल्लाते हुए आरोपियों की जूते चप्पल , लात घुसे और डंडों से पीटाई कर दी इस दौरान भीड़ ने आरोपियों को फांसी देने की मांग के साथ लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

वकीलों की भीड़ ने आरोपियों के कपड़े तक फाड़ दिए, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत से बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को गाड़ी में बैठाया। पुलिस शनिवार सुबह ही मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर से लेकर जयपुर पहुंची थी। वही मुख्य आरोपियों के साथ मर्डर की साजिश में उनके साथ शामिल होने वाले दो अन्य आरोपी मोहसिन और आसिफ को भी कोर्ट में पेश किया गया । NIA को रिमांड मिलने के बाद अब मोहसिन और आसिफ से भी पूछताछ कर और जानकारी इकट्ठा करेगी। क्योंकि पुलिस के मुताबिक इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में हत्या के पीछे की साजिश को लेकर नए खुलासे हो सकते हैं।

देखे वीडियो में किस तरह से पुलिस ने आरिपियो को भीड़ से बचाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!