मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया जा रहा है तीजा-पोरा का तिहार,मुख्यमंत्री ने पत्नी संग की भगवान शिव की पूजा,देखे तस्वीरे।

Chhattisgarh news: CM हाउस में तीजा-पोरा तिहार के उत्सव की धूम चालू हो गई है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने भगवान शिव की पूजा-रचना के साथ इसकी शुरुआत की, इस तिहार को मनाने के लिए प्रदेश भर की अनेक महिलाएं CM हॉउस पहुंचीं है। दिल्ली से भी कांग्रेस की नेत्री अलका लांबा और रागिनी नायक तीज मनाने मुख्यमंत्री निवास पहुंच गई है। पोला व तीज पर्व के लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष तैयारियां की गई हैं । मुख्यमंत्री निवास में पहले पोला की परंपरा को निभाते हुए पहले नंदी बैल की पूजा की गई जिसके साथ ही यहां पर तीजा महोत्सव भी शुरू हो गया, तीजा के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से तीजहारिनों को खास निमंत्रण भेजकर मुख्यमंत्री निवास बुलाया गया है और करूभात की भी व्यवस्था की गई है ।

खेती किसानी से जुड़ा पर्व है पोरा

छत्तीसगढ़ का पोरा तिहार मूल रूप से खेती किसानी से जुड़ा पर्व है जिसमे छत्तीसगढ़ के गांवों में इस पर्व में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है और बैलों पूजा की जाती है । इस मौके पर घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदी बैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं । घरों में ठेठरी , खुरमी , गुड़चीला , गुलगुला,भजिया जैसे विशेष पकवान तैयार किए जाते हैं और यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है , इस पर्व पर बैलों की दौड़ भी आयोजित की जाती है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!