“पैसा जनता का और गर्मी मंत्री पद की”, मंत्री लखमा और संसदीय सचिव की खड़ी गाड़ी में 2 घंटे तक चलता रहा AC, ड्रायवर ने कहा साहब को गाड़ी ठंडी चाहिए…

छत्तीसगढ़/महासमुंद- आबकारी मंत्री कवासी लखमा , इनका विभाग छत्तीसगढ़ के सरकारी खजाने में शराब से होने वाली आय पहुंचाता है । दरअसल जनता के पैसों से मंत्रियों को मिलने वाली सरकारी व्यवस्था का दुरुपयोग करने का एक मामला सामने आया है। मंत्री लखमा का काफिला मंगलवार को महासमुंद पहुंचा था। जहा विभागीय समीक्षा बैठक थी।

यही जिला पंचायत के दफ्तर के बाहर मंत्री व संसदीय सचिव की गाड़ियां खड़ी थी और इनकी गाड़ी का इंजन ऑन था। डीजल और पेट्रोल की कीमत बेतहाशा बढ़ी है , देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है।

इसके विपरीत महासमुंद में करीब 2 घंटे से ज्यादा तक मंत्री कवासी लखमा की फॉर्चुनर का इंजन ऑन था और गाड़ी का AC भी। इस दरमियान मंत्री लखमा ने करीब दो घंटे तक बैठक ली। जिसमे उन्होंने जिले के सभी अफसरों से मुलाकात की साथ ही स्थानीय नेताओं से भी चर्चा करी। पर बाहर खड़ी मंत्री जी की गाड़ी का AC चलता ही रहा। तभी दैनिक भास्कर की टीम ने गाड़ी के इंजन को चालू देखा फिर इनको देख गाड़ियों में बैठे ड्राइवर हड़बड़ा गए। जब उनसे मीडिया द्वारा पूछा गया कि गाड़ी का तेल क्यों फूंक रहे हैं , तो ड्राइवर ने कहा कि “साहब निकलने वाले हैं , इसलिए चालू रखी है गाड़ी ताकि AC से गाड़ी ठंडी रहे और आते ही मंत्री जी को गर्मी न लगे ,बाहर गर्मी हीट बहुत है क्या करें”। जिसके बाद ड्राइवर्स ने गाड़ी का इंजन ऑफ कर दिया।

संसदीय सचिव भी मंत्री से कम नही…

छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव मंत्री से भी कम नही हैं आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तरह संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर को भी गर्मी लगती है। संसदीय सचिव का इनोवा कार का इंजन भी डीजल फूंकता रहा और AC चलता रहा और इनकी गाड़ी ठंडी होती रही। जनता के पैसों का इस कदर दुरुपयोग महासमुंद के जिला पंचायत दफ्तर के बाहर हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!