छत्तीसगढ़- चाकूबाजी का गढ़ अपना राजधानी रायपुर अब भी इस पर कोई लगाम नही लग पाई है। रायपुर पुलिस ने अपराधियो पे लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए है पर उसके बाद भी अपराध नही थम रहे।
अब एक नया मामला सामने आया है जिसमे रायपुर की 15 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया है । आपको बता दे कि ये नाबालिग लड़की अपने दोस्तों के बीच ‘ बच्ची डॉन ‘ के नाम से मशहूर है । फिल्मों में दिखाए जाने वाले गैंगस्टर और डॉन जैसा बनने की चाहत और अपराध ने उसे हवालात में ले आया है ।
यह नाबालिग लड़की लंबे वक्त से रायपुर के आजाद चौक थाना इलाके में मारपीट , लोगों को धमकाना , नशाखोरी जैसी घटनाओं में शामिल रही है । बता दें कि रविवार को बच्ची डॉन द्वारा एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है।
नशे में धुँआ उड़ाते सोशल मीडिया पर शेयर करती थी वीडियो
वही सोशल मीडिया पर इस नाबालिग लड़की के कुछ वीडियो और फ़ोटो सामने आए हैं । जिनमें वह कभी हुक्के का धुआं उड़ाती नजर आ रही है , तो कहीं चिलम और कहीं सिगरेट फूंकते नजर आ रही है । वही नाबालिग चाकू लहराते हुए गुंडे – बदमाशों की तरह एक्सप्रेशन देकर वीडियो शूट करवा रही है । बताया गया है कि वह नशे की आदी है ।
शहर के अपराधी और निगरानी शुदा बदमाशों के साथ रहती थी नाबालिग
वही मिली जानकारी के अनुसार बच्ची डॉन ने लाखे नगर में कुछ युवकों के साथ पहले भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । जिसमे इस झगड़े का सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी अपलोड किया गया था । वही एक दो बार पुलिस ने भी उसे हिरासत में लिया है । वह पढ़ने स्कूल भी नहीं जाती थी । उसकी बुरी संगत की लत ऐसी है कि शहर के कुछ निगरानी शुदा बदमाशों के साथ ही उसका उठना बैठना रहा है । वही सूत्रों से पता चला है कि कुछ पुराने नामी बदमाश इसके बॉयफ्रेंड भी रहे हैं । नाबालिग लड़की के खिलाफ पहले भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं ।
‘बच्ची डॉन’ के मारपीट और धमकाने के वीडियोज भी आए सामने
राजधानी रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के मारपीट करने के अन्य मामलों के बारे में पता चला है । यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर उसने कुछ लोगों को धमकाने या मारपीट की वीडियो अपलोड किए हैं । इन सभी वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है और उन्हें साक्ष्य के तौर पर अदालत में पेश भी किया जाएगा ।
मृतक युवक सुन बोल नहीं सकता था
रविवार के दिन इस नाबालिग लड़की ने सारी हदें पार कर दी । दरअसल अपनी स्कूटर की पिछली सीट पर मां को बिठाकर नाबालिग किसी काम से निकली थी । उसी समय गली के सामने सुदामा नाम का एक शख्स अपनी साइकिल पर खड़ा था । नाबालिग ने हॉर्न बजाकर साइड मांगी , साइड नहीं मिली तो नाबालिग की स्कूटर का बैलेंस बिगड़ा और पिछली सीट पर बैठी उसकी मां गिर पड़ी । जिसके बाद नाबालिग को उस मूक बधिर के ऊपर इतना गुस्सा आया कि इसने अपने पास रखे बटनदार चाकू से साइकिल वाले सुदामा का गला रेत दिया , जहाँ मौके पर ही उसकी मौत गई । आपको बता दे कि युवक सुदामा सुन बोल नहीं सकता था इसीलिए नाबालिग के स्कूटर का हॉर्न सुन नहीं पाया । और यही उस बेचारे की मौत की वजह बनी ।
इसके बाद नाबालिग कही बाहर भागने की फिराक में थी पर पुलिस ने उसे कुछ ही देर बाद हिरासत में ले लिया । अब सोमवार को इसे अदालत में पेश किया जाएगा ।