Social मीडिया का असर:- भरी बरसात में साइकल से दूरी तय कर डिलीवरी Boy ने पहुंचाया खाना , कस्टमर ने गिफ्ट कर दी गाड़ी…

Image-source-www.wirally.com

हैदराबाद– वो कहते है न मेहनत करने वालों के लिए ऊपर वाला रास्ते खोल देता हैं। इसी बात को चरितार्थ करती एक घटना सामने आई है , हैदराबाद के डिलीवरी ब्वॉय मोहम्मद अकील नामक युवक पर सही साबित हुई है । zomato के डिलीवरी boy ने साइकिल से महज 20 मिनट में 9 किमी की दूरी भरी बरसात में तय कर कस्टमर तक खाना पहुंचाया। अकील की मेहनत को देख कस्टमर ने सोशल मीडिया पर हेल्प मांगी थी जिसके बाद उसे मोटर साइकिल गिफ्ट की गई।

सोशल मीडिया का असर:- डिलीवरी boy की फ़ोटो सोशल मीडिया में किया था पोस्ट और दोस्तो से मांगी थी मदद…

दरअसल हैदराबाद के आईटी प्रोफेशनल रुबिन मुकेश ने खाने का आर्डर किया था और उनके आर्डर पर अकील 14 जून को उनका Food डिलीवरी करने उनके घर गया था। वही अपना Food आर्डर लेने जब रुबिन नीचे आया तो उसने देखा कि डिलीवरी Boy अकील बारिश में साइकिल से 20 मिनट में 9 किमी की दूरी तय करके उनके पास उनका ऑर्डर देने आया है। यह बात रुबिन के दिल को छू गई और उन्होंने बी टेक थर्ड इयर की पढ़ाई कर रहे अकील की फोटो उसी दिन सोशल मीडिया में शेयर कर दोस्तों से मदद करने की बात कही थी।

जिसके बाद सोशल मीडिया में की गई अपील का जल्द ही असर देखने को मिला और महज 3 दिन में मोटरसाइकिल के लिए जरूरी 65 हजार की बजाए 73 हजार रुपए जमा हो गए। और 18 जून को इस रकम के जरिए मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट, रेनकोट और सैनिटाइजर खरीदकर उन्होंने अकील को गिफ्ट दिया। मोची का काम करने वाले पिता की संतान अकील ने इस मदद के लिए सबका शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!