डोंगरगांव ब्रेकिंग:- डोंगरगांव पुलिस आखिर शातिर ब्लैकमेलर को पकड़ने में हुई सफल , फेसबुक में दोस्ती कर डोंगरगांव क्षेत्र की महिला को उसकी अश्लील फोटो के जरिये कर रहा था ब्लैकमेल…

Blackmail demo photo

राजनांदगांव- राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की एक महिला से आरोपी युवक ने फेसबुक के माध्यम से जान पहचान बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल दोनों की दोस्ती वर्ष 2016-17 के दरमियान फेसबुक के जरिये हुई थी । दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी महिला के घर में आना – जाना भी करने लगा था । इस बीच उसने महिला के अश्लील फोटो खींच लिए , उसके बाद वह लगातार पैसे की मांग करने लगा ।

उसके पैसे की डिमांड और ब्लैकमेलिंग से थक हार कर पीड़ित महिला ने 3 अप्रैल 2021 को डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि युवक ने उसकी दोस्ती के दौरान कुछ अश्लील फोटो खींच लिए थे । जिसके बाद से वो लगातार पैसों की डिमांड कर परेशान कर रहा था । साल 2016-17 में दोनों की जान पहचान फेसबुक के जरिए से हुई थी। और आरोपी ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रहना बताया था साथ ही अपना नाम पुष्प गुप्ता बताया था।

जांच में सामने आया युवक का नाम असली नही , न वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला

70 दिनों बाद डोंगरगांव पुलिस आखिर शातिर ब्लैकमेलर को पकड़ने में हुई सफल , फेसबुक में दोस्ती कर डोंगरगांव क्षेत्र की महिला को अश्लील फोटो के जरिये कर रहा था ब्लैकमेल

लेकिन जब डोंगरगांव की पुलिस और टीम महिला द्वारा बताए पते में कानपुर पहुंची , तो पुलिस को पता चला कि वो जिस किराये के घर मे रहता था , आरोपी युवक मकान मालिक को किराया दिए बगैर ही फरार हो गया है । और वहीं से पुलिस को युवक के बारे में पता चला कि वो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के शक्ति नगर भोपाल का रहने वाला है । और उसका असली नाम निखिल खरे है।

आपको बता दे डोंगरगांव पुलिस की टीम 8 जून को युवक की तलाश में निकली थी । जब पुलिस की टीम को उसके सही ठिकाने का पता नहीं चला , तो सायबर सेल की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बड़ा ही शातिर निकला वो अलग – अलग मोबाइल नंबरों से व व्हाट्सएप के जरिये बातचीत करता था ।

जिसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी खोजबीन शुरु की , तो पता चला कि वह लखनऊ में कही छुपा हुआ है । जहाँ से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया , वहीं स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर उसे राजनांदगांव लेकर आ गई ।

डोंगरगांव के थाना प्रभारी के.पी.मरकाम ने बताया कि आरोपी व ब्लैकमेलर निखिल खरे बड़ा ही शातिर है , जिसे पकड़ने में सायबर सेल व अन्य माध्यमों की मदद लेनी पड़ी । तब जाकर उसे गिरफ्तार किया गया और , आगे की विवेचना की जा रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!