बिग ब्रेकिंग:- 1 साल तक ही रहेगा वैक्सीन का असर , क्या अगले साल फिर लगाना पड़ेगा वैक्सिन? स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा जानिए….

1 साल तक ही रहेगा वैक्सीन का असर , क्या अगले साल फिर लगाना पड़ेगा वैक्सिन? स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा जानिए

छत्तीसगढ़- कोरोना से बचने के लिए जहा पूरे देश मे वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। वही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संबंध मामलों के प्रवक्ता और एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन की प्रभाशीलता के समय को लेकर बड़ा दावा किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना की यह वैक्सीन केवल एक साल ही काम करेगी। अगले वर्ष फिर से वैक्सीन लगानी होगी।

छत्तीसगढ़ कोरोना का डेली बुलेटिन जारी करने के लिए हुई एक वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि यह अधिकारिक जानकारी है कि कोरोना की वैक्सीन केवल एक साल तक ही प्रभावी रहेगी। उसके बाद सुरक्षा हासिल करने के लिए दोबारा वैक्सीन लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, यह जानकारी वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने ही दी है। इसमें कोई दो राय नहीं बची है। उन्होंने आगे कहा , कोरोना की यह बीमारी नई है। इसलिए इससे बचाव की 100 प्रतिशत प्रभावी कोई दवा अभी नहीं है। न ही कोई डॉक्टर इसको पूरी तरह से समझ जाने का दावा कर सकता है। अभी जैसे- जैसे समय बीत रहा है डॉक्टरों को इस बीमारी की समझ बढ़ रही है। ऐसे में इलाज के नए प्रोटोकाल विकसित हो रहे हैं। फिलहाल टीकाकरण और सावधानी ही इससे बचाव के सबसे बेहतर उपाय हैं।

वैक्सीन कितने समय तक प्रभावी रहेगी इसका कोई साइंटिफिक प्रूफ नही – टिकाकरण अधिकारी

वही इस वैक्सीन के असर के समय को लेकर सवाल के जवाब में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर का जवाब डॉ. मिश्रा के जवाब से विपरीत है उन्हाेंने कहा, कोरोना की वैक्सीन कितने समय तक प्रभावी रहेगी अभी तक इसकी कोई साइंटिफिक स्टडी नहीं है। बिना स्टडी के नहीं कहा जा सकता कि टीका कब तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने आगे कहा, जिस दिन स्टडी आ जाएगी उस दिन से ICMR खुद लिखने लगेगा।

अभी देखा जा रहा वैक्सीन का प्रभाव- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

वैक्सीन के प्रभाव के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब में अलग ही दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जवाब के मुताबिक जब किसी वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलती है , तो उस वैक्सीन से मिली सुरक्षा अवधि का आकलन करने के लिए ट्रायल का फॉलोअप अगले दो-तीन सालों तक जारी रहता है।

आपको बता दे COVID-19 वैक्सीन के लिए ऐसी ही अनुमति दी गई है। मतलब मंत्रालय अभी वैक्सीन के असर को लेकर कोई दावा करने की स्थिति में नहीं है।

जानिए छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की स्थिति

छत्तीसगढ़ में अभी तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 से शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक प्रदेश में करीब 82 लाख 59 हजार 80 डोज कोविड वैक्सीन आ चुकी है। जिसमे से अकेले 75 लाख 92 हजार 780 डोज कोविशील्ड वैक्सीन के हैं। 6 लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सीन की भी पहुंची है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!