थाना उतई की नर्सरी को बनाया जाएगा ऑक्सी जोन उद्यान , थाना प्रभारी रहे रमाकांत साहू का प्रयास रंग लाएगा


(सतीश पारख) उतई- वसुधा पर्यावरण संरक्षण संगठन उतई के द्वारा दिनाँक 26/06/2022 को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उनके पुत्र हर्ष साहू को थाना उतई के समीप स्थित नर्सरी को ऑक्सी जोन उद्यान बनाने का प्रस्ताव हितेश वर्मा , उमेश साहू , दीपक विश्वकर्मा , सोनू राजपूत , डुमेश साहू के माध्यम से दिया गया । इस उद्यान हेतु उतई नगर सहित आसपास लगे ग्राम के सभी नागरिक और बुजुर्ग भी चाहते है की इसे उद्यान का रूप दिया जाय।जिससे उतई नगर में उच्च स्तर के उद्यान बने औऱ सभी इस उद्यान का उपयोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने हेतु किया जा सके ।

थाना उतई और कालेज मार्ग के बीच स्थिति इस नर्सरी को थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे रमाकांत साहू के प्रयास से लगाया गया था जिसकी सुरक्षा हेतु तार घेरा तथा थाना से पानी की व्यवस्था के स्वयं रमाकांत साहू इसमें पानी दिया करते थे उन्होंने बड़े ही चाव से बच्चों की तरह इस नर्सरी में लगे सागौन व अन्य पौधों को सींचा था जो आज विशाल वृक्ष का रूप ले चुके हैं। सागौन एवं अन्य वृक्ष में कुछ सड़क चौड़ीकरण में कटने एवं जलाऊ के लालच में व्यक्तियों के द्वारा इस नर्सरी के कुछ वृक्ष को काटने तोड़ने से बचाने इसे आक्सी जोन बनाने के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया है क्योंकि यह नर्सरी कालेज मार्ग और थाना परिसर से लगी हुई है जहां विश्राम गृह का निर्माण भी हो रहा है।, जिसके आस पास भी वृक्षारोपण की संभावनाएं है ।

जिसे देखते हुवे वसुधा पर्यावरण संगठन उतई के सभी सदस्यों के माध्यम से इस नर्सरी को सुंदर एवं सुरक्षित रखने हेतु आज मंत्री जी को उद्यान बनाने का प्रस्ताव दिया गया।जिससे मंत्री जी ने आश्वासन देते हुवे इस नर्सरी को बीएसपी की जमीन होने की बात बताया , जिसे उद्यान बनाने हेतु बीएसपी से उस जमीन को आवंटित कर उद्यान बनाने के लिये मांग करने को कहा है तथा स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के द्वारा ओपन जिम और पानी के लिये बोर कनेक्शन की मांग को भी इसी प्रस्ताव के माध्यम से पूर्ण होने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रकार से उच्च स्तर के उद्यान बनने से उतई नगर का प्रवेश द्वार एवं शासकीय महाविद्यालय उतई , थाना उतई की सुंदरता और अच्छे होने से उतई नगर की सुंदरता , प्रतिष्ठा विकसित हो सकता है ।इस प्रस्ताव का नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश पारख ने भी स्वागत किया है

Leave a Reply

error: Content is protected !!