भारत मे पहली बार आयोजित हो रही “चेस ओलिंपियाड ” की मशाल रायपुर पहुंची , फूल बरसाकर किया गया भव्य स्वागत

भारत में पहली बार आयोजित हो रही चेस ओलंपियाड की मशाल रिले शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर पहुंची है । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने माना हवाई अड्डे पर मशाल रिले और चेस संघ के अधिकारियों का स्वागत किया इसके बाद मशाल को पं . दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम लाया गया , मसाल रिले के दौरान शहर की सड़कों पर लोगो का गजब का उत्साह देखने की मिला । इसके पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मशाल लेकर आए ग्रेंड मास्टर प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज की कुछ चाले चली , ओलंपियाड की मशाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ग्रेंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थाम रखी थी जिनका स्वागत छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने राजकीय गमछा ओढ़ाकर किया । मशाल को विंटेज कार में रखा गया इसके बाद शहर में रैली निकाली गई , तिरंगे के साथ बाइक सवारों का दस्ता मशाल के साथ – साथ चला , मशाल रिले के स्वागत में तेलीबांधा तालाब के पास स्कूली बच्चों ने फूल बरसाए , छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने भी घड़ी चौक पर मशाल रिले का स्वागत किया ।

शहर के जयस्तंभ चौक पर थोड़ी देर के लिए रैली को रोका गया जहां आम लोगों ने मशाल के साथ फोटोज़ क्लिक करवाई , इसके बाद जीई रोड पर बढ़ते हुए मशाल रैली साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं . दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंची जहां स्वागत समारोह में ग्रेंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने इस मशाल रिले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा , छत्तीसगढ़ के रायपुर से यह मशाल चेन्नई भेजी जाएगी ।

28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा इस चेस ओलिंपियाड आयोजन

महाबलीपुरम में आयोजित चेस ओलिंपियाड में दुनिया भर के 188 देश भाग लेने वाले हैं जिसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच तमिलनाडु के शहर महाबलीपुरम में होगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!