टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो में होने जा रहा है बहुत बड़ा बदलाव , मुकेश अम्बानी ने दिया डायरेक्टर पद से इस्तीफा , अब ये होंगे नए चैयरमेन

मुम्बई – भारतीय टेलीकॉम दिग्गज और डिजिटल कंपनी रिलायंस जियो में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अरबपति मुकेश अंबानी ने 27 जून, 2022 से प्रभावी कंपनी के डायरेक्टर के पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की है। इस घोषणा के ठीक बाद कंपनी ने यह घोषणा की कि बोर्ड के चैयरमेन का पद मुकेश अंबानी के बेटे और गैर-कार्यकारी डायरेक्टर आकाश अंबानी सम्हालेंगे । टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस द्वारा यह खुलासा एक रेगुलेटरी फाइलिंग में किया गया है ।

रिलायंस ने एक बयान में खुलासा किया कि आकाश ने भारत में Jio के 4G प्रस्ताव के आसपास डिजिटल इकोसिस्टम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 2017 में भारत के विनिर्देशों पर केंद्रित जियोफोन बनाने में इंजीनियरों की एक टीम की बारीकी से देखा , जिसने लोगों को 2जी से 4जी में परिवर्तित होने में मदद मिली ।

पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभालेंगे, यह निर्णय कल आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद लिया गया । पवार का पांच साल का कार्यकाल 27 जून 2022 से शुरू होगा। उसी बैठक में, केवी चौधरी और रमिंदर सिंह गुजराल को असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में नामित किया गया है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!