रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अभी शिक्षकों के साथ अन्य पदों पर संविदा भर्ती चल रही है। जिन स्कूलों में भर्ती चल रही है उनका माध्यम अंग्रेजी होगा और स्कूल में पढ़ाई अंग्रेजी में होगी। भर्ती के नियम में यह विशेष है कि पढ़ाने वाले अंग्रेजी भाषा के अच्छे जानकार हों। मगर deoraipur.com के वेबसाइट में इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया में ही अंग्रेजी भाषा का मजाक बना रखा है, जो आवेदकों के बिच परेशानी उत्पन्न क्र रहा है साथ ही प्रदेश की सरकार द्वारा जो स्कूलो की शिक्षा का स्तर आगे बढ़ाने की योजना है उसका भी यहाँ मजाक बनता दिख रहा है।
सरकारी स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षकों की भर्ती फॉर्म में स्पेलिंग ही गलत
प्रदेश की राजधानी रायपुर में शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के वेबसाइट लिंक https://deoraipur.com/contractual-recruitment.php पर आवेदकों को एक डिजिटल फॉर्म भरना है , इससे वह संविदा भर्ती की इस प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे। जिस फॉर्म को आवेदकों को भरना है उसमे Father (फादर) की स्पेलिंग की बजाए Fother (फोदर) लिखा है। और तो और रेसीडेंशिल की स्पेलिंग RESIDENCIAL लिखा है जबकि सही स्पेलिंग residential होगी।
आवेदको को हो रही परेशानी
डिजिटल फॉर्म में इस तरह की गलत अंग्रेजी को देखकर आवेदन करने वाले भी हैरान हैं। कुछ आवेदकों ने बताया कि फॉर्म में जनरल कैटेगरी चुनने पर भी कास्ट सर्टीफिकेट अपलोड करने की अनिवार्यता दिखाई जा रही है। अब इस वजह से आवेदन करने वाले काबिल लोगो को परेशानी हो रही है।
253 पदों पर होनी है भर्ती
राजधानी रायपुर के नए सरकारी इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल में संविदा भर्ती की जा रही है। इसमें व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर टीचर, प्रधान पाठक, से लेकर भृत्य (चपरासी) और चौकीदार जैसे कुल 253 पदों पर नौकरी दी जा रही है। भर्ती के लिए 24 जून तक आवेदन स्वीकार होंगे। स्टाफ का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ये लिखित परीक्षा 1 जुलाई को ली जानी है।