छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा , दो मालगाड़ियां आपस मे टकराई , कई डिब्बे पटरी से उतरे

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर मुंबई – हावड़ा रूट पर दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई , जोरदार टक्कर की वजह से दूसरी मालगाड़ी के बहुत से डिब्बे ट्रैक से उतर गए और इलेक्ट्रिक पोल से जा भिड़े । जिस वजह से बिलासपुर – रायगढ़ तीसरी लाइन के साथ ही पोल और OHE लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है । इस हादसे में 5 कर्मचारियों के घायल होने की ख़बर है और सभी को बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । जानकारी प्राप्त होते ही रायगढ़ और बिलासपुर से ऑफिसर मौके पर पहुंच गए है , और सुधार कार्य जारी है ।

मेंटेनेन्स का काम जारी है

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप कोतरारोड सिग्नल पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी उसमे दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी । इस बीच भूपदेवपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी । हादसे में दोनों ट्रेन में मौजूद कर्मचारी विनय कुमार गोड ( 52 ) , पवन कुमार ( 34 ) , ओपी दास ( 59 ) , मनीष कुमार ( 32 ) और रामअवतार कुमार ( 40 ) घायल हो गए । पहले उन्हें रेलवे अस्पताल में एडमिट किया गया था , जहां से उन्हें मेट्रो बालाजी हॉस्पिटल भेज दिया गया है ।

विद्युत पोल से जा टकराई मालगाड़ी

Leave a Reply

error: Content is protected !!