यूक्रेन से पढ़ाई अधूरी छोड़कर लौटे छात्रों के लिए टीएस सिंहदेव ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र , मेडिकल कॉलेजो में सीट बढ़ाने की मांग की

रायपुर- रूस- यूक्रेन युद्ध की वजह से बहुत से स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर देश वापस लौटना पड़ा था , अब मेडिकल के इन स्टूडेंट्स का फ्यूचर अधर में है । पिछले सप्ताह रायपुर में इन विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया था अब इनकी मदद के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सामने आए है उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लेटर लिखकर यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने का अनुरोध किया है ।

मेडिकल कॉलेज में सीटे बढ़ाने का किया अनुरोध

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वापस लौटे स्टूडेंट्स की अध्ययनरत समयावधि को आधार मानकर देश के मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें आवंटित कर उन्हें शामिल किया जाए ऐसा करने पर ही इन बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा । उन्होंने केंद्रीय मंत्री को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेने को कहा है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 207 स्टूडेंट्स यूक्रेन से लौटे है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!