शख्स के आंख से निकली लेमन ग्रास की टहनियां , कुछ महीने पहले हुआ था सड़क हादसा

रायपुर – रायपुर से मेडिकल का एक दुर्लभ मामला सामने आया । यहां 30 साल के एक सख्स की नाक और आंख के बीच से लेमन ग्रास की टहनियों के 3-4 इंच लंबे 6 टुकड़े फंसे थीं । डॉक्टर द्वारा नाक का ऑपरेशन कर टहनियों को बाहर निकाला गया युवक की हालत ऑपरेशन के बाद अच्छी है और वह स्वस्थ है । युवक का इलाज करने वाले वरिष्ठ ENT specialist डॉ . राकेश गुप्ता ने बताया लगभग पांच महीने पहले इस व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना घटी थी , युवक हादसे में सड़क के किनारे गिरा था जहां लेमन ग्रास की सूखी टहनियां उसकी दाहिनी आंख के निचले हिस्से में धंस गई थी , युवक उस समय बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था ।

( प्रतीकात्मक इमेज )

उस समय प्राइमरी ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टरों ने सूखी टहनियों को निकाला और कटी हुई स्किन पर टांके लगाकर ड्रेसिंग कर दी लेकिन बाद में युवक की दाईं आंख के नीचे के घाव में मवाद बनने लगा और दर्द भी बना रहा । उसने डॉक्टरों को दिखाया तो उसका ऑपरेशन किया गया , दूरबीन से आंसू की थैली और उसके बाद इन्फेक्शन की आशंका में साइनस का ऑपरेशन किया गया , लेकिन पेशेंट को कोई भी आराम नही मिला ।

मरीज के परिजन बाद में उसे ENT specialist के पास ले गए जहां लगभग डेढ़ घंटे तक चला ऑपरेशन , डॉ . राकेश गुप्ता ने बताया , मरीज की नाक का दूरबीन ऑपरेशन करते हुए लेमन ग्रास की 3 से 4 इंच लंबी धंसी हुई सूखी टहनियां निकाली गईं , ये टूटी हुई टहनियां दाहिनी आंख के निचले तल और मुख्य साइनस से होते हुए ब्रेन की सतह तक पहुंच गई थीं । करीब डेढ़ घंटे चले इस ऑपरेशन को उन्होंने अपने सहयोगी स्टाफ राजू वर्मा , सावित्री साहू और जितेंद्र साहू , एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ . श्रद्धा अग्रवाल की मदद से पूरा किया । मरीज को 24 घंटे में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया , और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!