वायरल वीडियो : नागपंचमी के दिन यह व्यक्ति बन जाता है ” भैंसासुर ” , जानवरो की तरह खाने लगता है भूसा और पत्तियां , देखे वीडियो।

वायरल वीडियो : अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स पशुओं की तरह भूसा खाते हुए नज़र आ रहा है ।

देखे वीडियो।

जानकारी के मुताबिक यह शख्स नागपंचमी के दिन भैंसासुर बन जाता है , और नाद में भरे भुसे को पशुओं की तरह खाने लगता है , भूसा खाने का यह वीडियो गुरुवार के दिन का इसी नागपंचमी का है । व्यक्ति महराजगंज के कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला है जिसका नाम बुधिराम बताया जा रहा है , बुधिराम पिछले कई वर्षों से इस तरह भूसा चारा खाता है। लोगो के अनुसार उन पर नागपंचमी के दिन भैंसासुर की सवारी आती है।

बुधिराम रोडवेज का सेवानिवृत्त कर्मचारी है और उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी , वह कई वर्षो से नागपंचमी पर्व के हर तीसरे साल गांव में ही स्थित माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने पशुओं के खाने के नाद में पशुओं की तरह ही भूसा और चारा खाता है। वीडियो में दिख रहा है किस तरह वह भूसा और पत्तियां कहा रहा है लोग खाने के लिए उसे पत्तियां दे रहे है और उनके दर्शन करते नज़र आ रहे है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!