ये कैसा अंधविश्वास। यूपी के एक गांव में कोरोना के डर से कोरोना माता का मंदिर बना डाला , प्रशासन ने चलाया बुलडोज़र।

उत्तरप्रदेश- ये सुनकर बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात सच है , लोगो मे ऐसा अंधविश्वास कि कोरोना के डर से कोरोना माता का मंदिर बना डाला तथा वहाँ पूजा – अर्चना भी करने लगे ।

ये खबर यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना स्थित जूही शुक्लपुर गांव की है लोगो ने यहाँ कोरोना के चलते कोरोना माता मंदिर का निर्माण कर दिया एवं वहाँ मूर्ति स्थापित कर मूर्ति को मास्क भी लगा दिया । इसके बाद ग्रामीण रोज सुबह शाम बड़ी श्रद्धा से मूर्ति की पूजा – अर्चना भी करने लगे ।


(Image-jagran)

गाँव मे तीन लोगों की मौत के बाद किया मंदिर का निर्माण।
कुछ दिनों पहले ही इस गाँव मे कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी एवं बहुत से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे , लोगो ने इसी डर के कारण मंदिर का निर्माण कर दिया । डर के कारण लोगो ने आस्था का रास्ता चुना उन्हें लगा ऐसा करने से कोरोना से मुक्ति मिलेगी।

आसपास के गांव से भी लोग आ रहे थे ।
बताया जा रहा है कि गांव वालों के साथ साथ आसपास के गांव वाले भी पूजा अर्चना के लिए पहुँचने लगे थे , अगरबत्ती जलाकर कोरोना माता की पूजा की की जा रही थी , और जल चढ़ाया जा रहा था।

प्रशासन ने चलवाया बुलडोज़र।

प्रशासन ने चलवाया बुलडोज़र।

प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलते ही , सांगीपुर पुलिस एवं लालगंज तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी लगवाकर मंदिर को गिरा दिया। रात में ही जेसीबी से मंदिर के मलबे और मूर्ति को 5 किलोमीटर दूर राजमतीपुर में गिरा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है , खबर है कि जमीन विवादित होने के चलते शिकायत की गई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!