“जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का” अहिवारा नगर पालिका का जादुई ट्रैक्टर निकला था मेंटनेस के लिए, और भाजपा नेता के खेत में जुताई करते पाया गया….

अहिवारा- “जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का” यह कहावत अहिवारा नगर पालिका को एक बार फिर चरितार्थ कर रही है। वैसे ही अहिवारा नगर पालिका परिषद हमेशा से ही भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियों में रहा है। कभी बिना टेंडर के ठेके दे दिए जाते है तो कभी जनप्रतिनिधियों के भाई या मित्रो को नियम विरुद्ध ठेका दे दिया जाता है।

इसी कड़ी में अब नगर में जादुई ट्रैक्टर जनता के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है…

दरअसल मामला यह है कि नगर पालिका अहिवारा के कार्यों के लिए ट्रैक्टर की खरीदी 3 साल पूर्व की गई थी। कागजी कार्यवाही पूर्ण नहीं होने के कारण पालिका में ही खड़ी रहती थी। जिसका इस कोरोना काल के अवसर पर फायदा उठाते हुए पालिका में खड़ी ट्रैक्टर को भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने खेत में ले जाकर 15 दिनों से बकायदा नगर पालिका के खाते से डीजल भरवा कर जोताई करने लग गए ।

जादुई ट्रैक्टर

उल्टा टंगिया लेकर कांग्रेसी नेताओं पर देख लेने की बात कही…

जानकारी के लिए आपको बता दें की ट्रैक्टर नगर पालिका से कैसे निकली नगरपालिका अध्यक्ष के खास भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा ट्रैक्टर लेकर मिस्त्री के पास बनाने के नाम से ले गए थे। मिस्त्री ने कहा कि ट्रैक्टर दो से तीन दिन में बनेगा और उसका खर्चा करीब 2000 रुपये आएगा। इसका निर्मेश मिश्रा के द्वारा भुगतान किया गया । उसके बाद उक्त जादुई ट्रैक्टर को मिस्त्री के पास से निर्मेश मिश्रा के भाई सोनू मिश्रा ले गए और ले जाकर अपने खेत में निजी कार्यों में लगा लिए, और शिकायतकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ तक बताया गया कि इस ट्रैक्टर का डीजल भी नगर पालिका के खाते से भरवाया करते थे। जानकारी मिलने पर जब मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी पूर्व पार्षद हनी दास,भोजेंद्र वर्मा, एल्डरमैन अभिषेक गिरी,लतीफ ने ट्रैक्टर को उनके खेत पर चलते हुए देखा तो इनको देख भाजपा नेता का भाई सोनू मिश्रा ट्रैक्टर से उतरकर टंगिया लेकर उन पर वार करने के लिए दौड़ गया और गाली गलौज करते हुए सबसे कहा की देखता हूं कौन मेरा कुछ बिगाड़ सकता है नगरपालिका हमारा है हम बीजेपी के नेता हैं।

कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग करी…

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फिर इस ट्रैक्टर पर नजर रखी और कांग्रेसी नेताओं ने इस घटना क्रम को एसडीएम , तहसीलदार सीएमओ नगर पालिका अहिवारा को सूचना देकर स्थल पर मुआयना करने के लिए भी बुलाया फिर मौके पर पहुचे सीएमओ राजेश तिवारी को देख सोनू मिश्रा ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गया। आपको बता दे की पहले भी सोनू मिश्रा द्वारा अपने भाई के नाम पर दबंगई दिखाने और रसूख का फायदा उठाने की शिकायत लोगो ने करी है। शिकायत करने वाले कांग्रेसी नेता व पूर्व पार्षद हनी दास , एल्डरमैन अभिषेक गिरी , भोजेंद्र वर्मा , सेंटी दास , लतीफ , ने एसडीएम , तहसीलदार सीएमओ नंदनी थाना प्रभारी से शिकायत पत्र देते हुए इनकी जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है । अब देखना यह है कि शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा क्या उचित कार्यवाही की जाती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!