भिलाई:- टाउनशिप के हजारों घरों को साफ पानी का जार उपलब्ध कराने वाले युवा कांग्रेस के राहत केंद्र के 30 दिन पूरे… मो. शाहिद ने कहा व्यवस्था नही सुधरी तो BSP के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा…

दुर्ग– युवा कांग्रेस के राहत केंद्र के माध्यम से हज़ारो घरो को निरंतर साफ पानी का जार पिछले 30 दिनों से बाटने के बाद आज युवा कांग्रेस राष्ट्रिय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा गंदे पानी का रंग पहले से साफ़ जरूर हुआ परंतु पानी अभी भी पीने योग्य नही है अधिकारियों के घरों में आर. ओ का मशीन लगा है इसीलिए आम लोगो का दर्द उन्हें नही दिख रहा है , पूरे टाउनशिप में बी.एस. पी पानी साफ हो गया है इसको लेकर एक भरम फैलाया गया है युवा काँग्रेस ने जब भिलाई के आम लोगो से बात किया तो उन्होंने बताया कि पानी मे बदबू , झाग व अभी भी मटमैला है।

स्वछ पानी का प्लांट खोलने की तैयारी- शाहिद

शाहिद ने आगे बताया कि युवा काँग्रेस जार बाटने के साथ साथ स्वच्छ पानी का प्लांट खोलने के तैयारी कर रही है जहाँ निःशुल्क आर.ओ का पानी उपलब्ध कराया जाएगा जिसको लेकर सोमवार को बी.एस.पी से किराए पर जमीन उपलब्ध कराने की माँग की जाएगी

एक तरफ कोरोना का तीसरा वैरिएंट के आने की संभावना , डेंगू के लड़ाई व गंदे पानी की सप्लाई इन सभी परेशानियों से लड़ने बी.एस.पी प्रबंधन को तैयार होना होगा तैयारी अभी से शुरू होनी चाहिए सिर्फ खाना पूर्ति से काम नही चलेगा जमीन पर काम करना होगा अन्यथा युवा काँग्रेस जनहित में प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!