छत्तीसगढ़- प्रदेश में कोरोना संक्रमण भी अपने रफ्तार से बढ़ने में लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ से कोरोना का करीब-करीब अंत हो जाने की स्थित में पहुंच जाने के बाद फिर लौट आया है।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की तादाद अब लगातार बढ़ रही है, इस स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की आम जनता से भी कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
गुरुवार के दिन भी 100 से अधिक मरीज , उनमे से 1 की मौत
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की तरफ 23 जून की देर शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 114 मरीज मिले हैं, जिसके बाद से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 632 हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मामले राजधानी रायपुर में पाए गए हैं, वहीं गुरुवार के दिन बिलासपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दरमियान कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला मरीज की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में 123 दिन के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता अब बढ़ गई है। इसी के साथ रायपुर में एम्स और मेकाहारा , बिलासपुर में सिम्स ,जिला अस्पताल में भी तैयारियां आने स्तर पर शुरू हो चुकी हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि मानसून के प्रवेश के बाद मौसम परिवर्तन के कारण अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में आने वाले मरीज की स्वास्थ्य समस्याओं को नजर अंदाज़ नहीं किया जायेगा। इन सभी मामलों को बड़ी गंभीरता से जांचा परखा जायेगा और कोविड टेस्टिंग दिया जायेगा, ताकि समय रहते कोरोना के मामलों की पहचान की जा सके। इसके साथ राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिलों में बूस्टर डोज़ के टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है।