उत्तप्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहां एक बारात में डीजे पर डांस कर रहे लोगो को घोड़े ने रौंद डाला, इस घटना में दर्ज़न भर बाराती घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। घोड़ा भी पहले डीजे की धुन पर डांस कर रहा था लेकिन जैसे ही ” तेरे इश्क़ में नाचेंगे ” गाना डीजे पर बजा वह बिदक गया और वहां मौजूद बारातियो को रौंदते हुए निकल गया । जिससे वहां भगदड़ मच गई अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
देखे वीडियो ।
दरअसल जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के स्टेशन रोड स्थित क्राउन गेस्ट हाउस में गुसियारी गांव से अख्तर नाम के युवक की बारात आई थी , बाराती डांस करते हुए पैसे उड़ा रहे थे और एन्जॉय कर रहे थे , तभी अचानक डीजे की धुन से घोड़ा बिचका और बारातियो को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।