मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक; 49 kg की कैटेगरी में बनी चैंपियन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खाते में पहला स्वर्ण पदक आ गया है , वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 KG वेट कैटेगरी में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया । उन्होंने 201 kg वेट उठाते हुए फर्स्ट पोजीशन हासिल की ।

मीराबाई चानू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 84 KG वजन उठाया । दूसरे प्रयास में उन्होंने 88KG का वजन उठाकर अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी की । तीसरे प्रयास में उन्होंने 90KG उठाने की कोशिश की बूत वह विफल रही । इसके बाद मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 109 KG वजन उठाया और इसके साथ अपना गोल्ड मैडल पक्का कर लिया । उन्होंने दूसरे प्रयास में 113 KG वजन उठाया । तीसरे प्रयास में उन्होंने 114 KG वजन उठाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रही । इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर उन्होंने 201 KG उठाया ।

इसी के साथ मीरिसस की मैरी रनाइवोसोवा ने 172 KG वजन के साथ रजत और कनाडा की हाना कामिंस्की ने 171 KG वजन उठाकर कांस्य पदक जीता ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!