एयरपोर्ट : 7 साल से खड़े बांग्लादेशी विमान को बेचकर चुकाई जाएगी पार्किंग शुल्क , जानिए कैसे पहुँचा विमान

रायपुर एयरपोर्ट में खड़ा बांग्लादेशी विमान

छत्तीसगढ़ – रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में एक बांग्लादेशी विमान करीब पिछले 7 सालो से खड़ा है । यह विमान ढाका से मस्कट की ओर जा रहा था , लेकिन 7 अगस्त 2015 को इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गई थी। और तब से यह रायपुर के एअरपोर्ट में खड़ा है । तकरीबन 180 करोड़ रुपए की लागत वाला यह विमान तब से आज तक वापस अपने देश रवाना नहीं हो पाया है।

रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा अब तक 2 दर्जन से ज्यादा E-mail लिखने और विदेश मंत्रालय के दबाव के बाद अब इस विदेशी एयरलाइंस कंपनी ने केंद्रीय और रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को भरोसा दिलाया है कि इस विमान को बेचकर रायपुर एयरपोर्ट का पार्किंग समेत जो भी दूसरे शुल्क है वो अदा कर दिए जाएंगे । इस विमान की बिक्री के लिए जल्द ही ग्लोबल ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिया जाएगा ।

जानिए क्या हुआ था 7 अगस्त 2015 के दिन जिसके कारण यह विमान आज तक यंहा खड़ा है

बांग्लादेश एयरलाइंस का यह विमान 7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट की ओर जा रहा था । तभी अचानक इस विमान का इंजन फेल हो गया था । इसमें करीब 173 यात्री सवार थे । रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा के इलाके में इंजन का एक हिस्सा आग लगने की वजह से टूटकर खेत में गिर गया था । उस समय इमरजेंसी में विमान को रायपुर एयरपोर्ट में उतारने की अनुमति पायलट द्वारा मांगी गई थी , तब से यह विमान आज तक खड़ा है ।

कई बार बदले गए इस विमान के इंजन बावजूद इसके यह यहां खड़ा है

विशेष बात तो यह है कि इस विमान का इंजन भी के मर्तबा चेंज किया जा चुका है । लेकिन यह वापस अपने देश बांग्लादेश नहीं जा पाया है । अब जब केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है , तब जाकर कंपनी ने बताया कि वो विमान को बेचकर एयरपोर्ट का पार्किंग शुल्क अदा करेगी । दरअसल, विमान के खड़े होने का भी पार्किंग शुल्क लगता है । उसका अमाउंट भी अच्छा खासा होता है । 7 साल में इसका शुल्क करीब 2.25 करोड़ से ज्यादा का हो गया है । यह विमान बांग्लादेश की यूनाइटेड एयरवेज का एमडी-83 है । यह विमान लगभग 180 करोड़ की लागत का है , इसकी बिक्री से आसानी से एयरपोर्ट को पार्किंग शुल्क अदा किया जा सकेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!