अलर्ट :- केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट , कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा+ हो रहा खतरनाक….. 3 राज्यों में आये मांमले

देश – भारत में अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से इसकी रोकथाम के जरूरी उपाय करने के साथ टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिकअभी देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश और केरल में इस नए वेरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं।जिसे देखते हुए केंद्र ने इन राज्यों से वैक्सीनेशन की गति को तेज करने को कहा है। इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 से 40 कन्फर्म मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट से दो की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में…

मध्यप्रदेश के उज्जैन और अशोकनगर में कोरोना के नए वेरिएंट से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। और लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है , साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है।

केरल में 3 गांव को किया गया है सील …

खबर के मुताबिक केरल के तीन गांवों को सील कर दिया गया है , साथ ही लोगों का जरूरी तौर पर कोविड-19 के लिए टेस्ट किया जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हर जिले से 100 सैम्पल तुरंत जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) के लिए भेजे जाएंगे । मंत्री टोपे ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि रोजाना मामले 8,000 से नीचे नहीं आ रहे हैं।

यंहा भी दर्ज किये गए मामले….

जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भीं बुधवार के दिन डेल्टा प्लस वेरिएंट पहला मामला दर्ज किया गया है । जम्मू-कश्मीर में मरीज श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का 39 वर्षीय कर्मचारी है। हल्के लक्षणों के साथ उसे घर में आइसोलेशन में रखा गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बेंगलुरु मामले के बारे में सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई की प्लानिंग की जा रही है।

अब तक 11 देशो में……

अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ने 11 देशों – ब्रिटेन, भारत, कनाडा, जापान, नेपाल, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्विट्जरलैंड, तुर्की और अमेरिका में 197 सैम्पल में डेल्टा प्लस का वेरिएंट पाया गया है। डेल्टा प्लस को ‘AY।1’ संस्करण या B।1।617।2।1 के रूप में भी जाना जाता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाएं और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले ज्यादा फोकस करते हुए नियमों को सख्त बनाना जरूरी है। उन्होंने राज्यों से कहा है कि कंटेन्मेंट वाले जिलों में भीड़ को रोकने और लोगों के आपस में मिलने से रोकने के तत्काल उपाय करें।केंद्र सरकार की तरफ से डेल्टा प्लस को पहले ही चिंता का एक वेरिएंट घोषित किया जा चुका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!