
छत्तीसगढ़- राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा छत्तीसगढ़ की राजनीति में हमेशा बेबाक और अपने फन मिजाज से दिए गए बयानों के कारण हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। मंत्री लखमा हमेशा अपने भाषण मे चुटकीले अंदाज से राजनीति मुद्दे पर बयान देते हैं।
आपको बता दे मंत्री लखमा की स्कूली शिक्षा हालांकि नही हुई है पर उनकी बातों और राजनीतिक जानकरी से ऐसा नही लगता है। मंत्री लखमा का अपने क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच में अच्छी खासी पकड़ है , और वह उन्ही के अंदाज और भाषा मे बात करते है जिसके लोग कायल है।
अभी सोशल मीडिया में एक वनांचल क्षेत्र के युवक ने मंत्री लखमा की गजब की मिमक्री कि है , जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। और जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं , और उसमें कमेंट भी कर रहे है।
वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं ,उनकी मिमिक्री करते हुए इस युवा को सुनिए।
देखे वाइरल वीडियो
प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी मिमिक्री करते हुए इस युवा को सुनिए…😀 @bhupeshbaghel @plpunia @INCChhattisgarh @MohanMarkamPCC @IBC24News @ZeeMPCG @News18MP @inhnewsindia @lalluram_news @newpowergame pic.twitter.com/F1zKrjsqYP
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) June 25, 2021