अमित जोगी ने प्रदेश सरकार के दोहरे रवैये को लेकर कहा कि जब शराब की होम डिलीवरी हो सकती है तो टिकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन क्यो नही?

Amit jogi
छत्तीसगढ़– सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड टिकाकरण के तहत आज जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने भी रायपुर के बिरगांव स्थित आडवाणी स्कूल में अपना #covaxin टिका लगवाया। पर टिका लगवाने के लिए अमित जोगी भी कतार में खड़े रहे उन्होंने अपने सोशल मीडिया फ़ेसबुक के माध्यम से सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि मैं “समझता हूँ कि 44 साल की आयु से कम उम्र का छत्तीसगढ़ का मैं पहला भूतपूर्व विधायक हूँ जिसने विधिवत क़तार में लग कर अपना टीकाकरण कराया है।छत्तीसगढ़ सरकार #cowinregistration शुरू न करके लोगों को शारीरिक रूप से टोकन लेने के लिए मजबूर करके उनकी जान से खिलवाड़ कर रही है।आज 8 बजे तक अडवाणी स्कूल में लगभग 4000 लोग अपना पंजीयन कराने बरसते पानी के बावजूद इकट्ठे हो चुके थे।घंटों जद्दोजहद करने के बाद हम में से मात्र 10% को ही टोकन मिल पाया।जब मुख्यमंत्री शराब की होम डिलिव्री चालू कर सकते है तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाने में उन्हें कैसी तकलीफ़?” वही अमित जोगी ने टीका लगवाने की क़तार में खड़े नागरिकों से चर्चा भी की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए पूछा कि @bhupeshbaghel जी से पूछ रही है कि जब आप शराब की होम डिलिव्री कर सकते हैं तो टीके के लिए ऑनलाइन पंजीयन क्यों नहीं?
https://fb.watch/5ngydATWgC/

Leave a Reply

error: Content is protected !!