छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर। अब घर बैठे मंगा सकेंगे शराब।

सुकमा- छत्तीसगढ़ में लगभग दो महीने से लॉकडाउन के चलते सभी शराब दुकाने बंद है । ऐसे में अवैध तरीके से दूसरे राज्यो से शराब मंगाई जा रही है । लेकिन अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि लोगो को घर बैठे शराब की होम डिलीवरी की सुविधा दी जाए। यह बात खुद आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने एक वीडियो के जरिये बताई है । उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यो से शराब मंगाई जा रही है जिस पर सरकार एवं अधिकारी सख्त कार्यवाही भी कर रहे है । उन्होंने यह भी बोला की किस तरह लोग शराब न मिलने के कारण जहरीली शराब एवं सैनिटाइजर , केमिकल पी कर मर रहे है । रायपुर और बिलासपुर से ऐसी घटनाएं सामने आई है । इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार शराब की ऑनलाइन डेलीवरी पर विचार विमर्श कर रही है और बहुत ही जल्द ये सुविधा लोगो जो मिल जाएगी। पिछले साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान भी शराब की ऑनलाइन डेलीवरी लोगो को दी गई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!