भिलाई विधायक देवेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी के 7 साल के कार्यकाल की गिनाई 14 अनोखी उपलब्धि

DEVENDRA AND MODI
छत्तीसगढ़/भिलाई- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को 7 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव ने उनकी अनोखी उपलब्धियां ट्विटर पर गिनाईं हैं । देवेंद्र यादव ने लगातार एक के बाद एक 14 ट्वीट किए हैं। इनमें उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मोदी जी के सात साल तमाम उपलब्धियों से भरे हुए रहे हैं , वो उपलब्धियां जो देश को 70 सालों में कभी नहीं मिला वो मोदी जी की सरकार ने केवल सात सालों में हासिल की है ।

इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने टि्वटर पर उनके कार्यकाल पर अनोखे अंदाज में हमला किया है।

पढ़ें ट्वीट दर ट्वीट विधायक देवेंद्र ने क्या कहा…

कोरोना एक अकेला नहीं, देश ने इससे बड़ी त्रासदियां पिछले सात सालों में झेली है..
इन 7 सालों में @narendramodi प्रधानमंत्री जी द्वारा लाई गई 14 बड़ी त्रासदियां आप सभी से साझा करूंगा

1. Commercial Mining : जिसके नाम से 45 नए कोल डिपॉजिट देशभर में खोले जाने आदेश दे दिए
अब तक 38000 MT के 75 माइंस अडानी समूह जैसे व्यावसायिक संस्था के हाथ में दे दी वो भी बिना किसी शर्त without any end-use restrictions याने जहां मर्जी, जितना मर्जी बेच खाओ।

2 GST : ऐसा टैक्सेशन सिस्टम जो न खुद को समझ आया ना ही जनता को..पहली बार किसी देश की सरकार ने आधी रात में फटाखे फोड़ कर ‘टैक्स’ सेलिब्रेट किया और आग पूरे देश में लग गई ।

3. Demonetization : लोगों की जेब से पैसे निकाल कर अपने मालिकों के जेब में डालने का ‘ठग फार्मूला’ जिसे आतंकवाद की कमर तोड़ने का नाम दिया और देश की मासूम जनता की कमर तोड़ दी। एक हठधर्मी, कॉरपोरेट परस्त शासक की सबसे बड़ी अघोषित डकैती ‘नोटबन्दी’ .

4.कृषि कानून: कोरोना में पूरा देश बंद था और मोदी सरकार ने अध्यादेश लाया फिर उसे कानून बनाया जिस किसान के लिए कानून लाया उसे ही वो कानून नहीं चाहिए, लेकिन अपने मालिकों के हुक्म की तालीम करने सैकड़ो आन्दोलरत किसानों को मरने दिया लेकिन कानून वापस नहीं लिया अहंकारी!

5. लोकतंत्र की हत्या : मतदाता की ताकतों को छिनने ट्रेंड चलाया..सत्ता में काबिज रहने मध्यप्रदेश, मणिपुर, गोवा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में जनादेश के विरुद्ध सरकार बनाई दिल्ली में LG को पावर दिया तो प्रफुल्ल पटेल के जरिये लक्ष्यद्वीप को पूरा गुलाम बना दिया

6. महंगाई : कमाया कम – गवाया ज्यादा, पेट्रोल में 220% की टैक्स बढ़ोत्तरी , डीजल में 600% की टैक्स बढ़ोत्तरी, खाद्य तेल 52% महंगा हुआ ,400 का सिलेंडर 800 पार, मोदी सरकार में तो बाल कटवाना तक महंगा हो गया, गलत बटन दबाने का महंगा खामियाजा

7. निजीकरण : RAIL बेचा, BHEL बेचा, SAIL बेचा, AIRPORT बेचा,COAL बेचा,LIC बेचा,BANK बेचा,BPCL बेचा,BSNL बेचा,SCI बेचा, NTPC बेचा, ONGC – OIL बेचा, OCMC बेचा, IDBI बेचा, 300 सरकारी उपक्रम को 30 में लाकर छोड़ेगी सरकार

8. CAA-NRC : नागरिकता कानून संशोधन के नाम पर पूरे देश में आग लगाई, साम्प्रदायिक सोंच को बल दिया, देश के सर्वधर्मसमभाव और प्रांतीय सभ्यताओ पर कुठाराघात किया.. नागरिकता के नाम पर पूरे देश को बांट दिया

9. कोरोना की त्रासदी :अपने अहंकार में किया देश का सत्यानाश,गंगा की धरती लाशों से पट गई, दिल्ली बिना ऑक्सीजन के रह गया, ना मरीज को दवा मिली ना जनता को वैक्सीन मिल रहा, ऐसी सरकार जिसके पास प्रवासी मजदूरों और मौतों का आंकड़ा तक नहीं, केवल अपने ‘मन की बात’

10. PM CARES : प्रधानमंत्री राहत कोष होने के बावजूद आपदा में अवसर ढूंढा, नोटबन्दी के बाद दूसरा बड़ा ‘Fraud’, नए कोष की जरूरत क्यों: नहीं बताएंगे, कितने पैसे आये: नहीं बताएंगे, खर्च कहाँ किया: नहीं बताएंगे, महालेखाकार CAG के परिधि से बाहर, सूचना का अधिकार को किया दरकिनार

11. बेरोजगारी : 2 करोड़ सालाना रोजगार देने का वादा किया, कहाँ है 7 साल के 14 करोड़ रोजगार?? देश का 60% ग्रेजुएट युवा बेरोजगार
20-24 आयु वर्ग में 37% बेरोजगारी, 2019 में औसतन बेरोजगारी दर ६३।4%, देश के पैसों पर पूरी पृथ्वी का चक्कर लगा लिया ना निवेश लाए ना रोजगार

12. चौपट अर्थव्यवस्था : पिछले 7 सालों में एक बार भी सतत विकास लक्ष्य का आंकड़ा तक नहीं छुआ उल्टे कॉरपोरेट के 4.5 लाख की लोन माफी की, बैंक बर्बाद, जनता बर्बाद, जेब खाली, RBI की तिजोरी खाली.., राज्यों को GST का पैसा नहीं दे पा रहे और राग अलापना 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का

13. वैक्सीनेशन फेल: दुनियाभर में वैक्सीन बांट दी लेकिन अपने देशवासियों के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं..जब खुद से न सम्हला तो राज्य सरकारों पर थोप दिया, कोरोना के दवाइयों, टिका तक में टैक्स वसूलने वाली सरकार जिनके नाकामयाबी के कारण देश कोरोना की दंश झेलने मजबूर

14. Fake In India : मेक इन इंडिया तो नहीं हुआ अपने ट्रोलर गैंग और गोदी मीडिया के बल पर ‘फेक इन इंडिया’ बना दिया
झूठ, अफवाह और लोगों को बरगलाने वाले आज गंगा किनारे लाशों से चुनरी खींच रहे हैं, मददगारों पर कार्यवाही कर रहे हैं, झूठ की टूल किट से काम चला रहे लेकिन सच नहीं स्वीकार रहे

देखे विधायक देवेंद्र का ट्वीट

Leave a Reply

error: Content is protected !!