Bhilai News: मामूली सी बात पर बीमा एजेंट युवक को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, पकड़ में आने के बाद पता चला कि रिकॉर्ड में फरार था

भिलाई – (Bhilai News) छावनी थाना अंतर्गत भिलाई नंदनी रोड में एक युवक ने जरा सी बात को लेकर दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ताज्जुब वाली बात यह है कि पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह पुलिस में रिकार्ड में फरार चल रहा है ।

बताया गया है कि आरोपी युवक आदतन आपराधिक किस्म का है , वही उसके खिलाफ पहले से ही चोरी व लूट जैसे कई संगीन अपराध थाने में दर्ज हैं । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक , अमित सिंह ( 25 ) ने उसके दोस्त जामुल निवासी सूरज के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है ।

युवक ने बताया कि दोनों बीमा एजेंट का काम करते हैं । 14 अगस्त की रात वह अपने दोस्त सूरज सिंह और कविन्द्र यादव के साथ आशीष इंटरनेशनल होटल से होकर पावर हाउस भिलाई से अपने घर की ओर जा रहे थे। उसके बाद वे लोग रात करीब 11 बजे नंदनी रोड स्थित बाबू पान ठेला में कुछ सामान खरीदने के लिए रुक गए। उस समय पान की दुकान में काफी भीड़ थी ।

आरोपी दीपक नायकर

इस भीड़ की वजह से सूरज का हाथ गलती से पास खड़े दीपक नायकर उम्र 23 को लग गया। इस पर वहा खड़ा दीपक नायकर उनके ऊपर भड़क गया और सूरज को गंदी गालियां देने लगा। जब सूरज और उसके दोस्तों ने दीपक का विरोध किया तो उसने अपने पास छिपाकर रखे चाकू को निकालकर अचानक सूरज के पेट में घोंप दिया। जिसके बाद सूरज लहूलुहान होकर वही पर गिर पड़ा। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया। उसके बाद दोस्तों ने सूरज को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।

जिसके बाद छावनी पुलिस ने धारा 307 के तहत आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज करा। अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को घेराबंदी करके सोमवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। छावनी पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दीपक नायकर देशी शराब दुकान नंदिनी रोड आस पास नजर आया है । जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और पुलिस ने वहां से दीपक नायकर के साथ चार अन्य आरोपी एस आसू , एस . रफीक , एस राजेश और एस गणेश को हिरासत में ले लिया फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!