क्या अब छत्तीसगढ़ में सरकार कर रही है शराबबंदी ? पूर्ण शराबबंदी को लेकर आज समिति ने बैठक में लिए ये निर्णय

रायपुर – छत्तीसगढ (Chattisgarh) राज्य में पूर्ण शराबबंदी के लिए गठित राजनैतिक समिति की तीसरी बैठक राजधानी रायपुर में आबकारी आयुक्त के कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी (Prohibition Of Alcohol In Chhattisgarh) के लिए किए जाने वाले आवश्यक तैयारी के अध्ययन के लिए एक अध्ययन दल का गठन किया जाएगा।

समिति द्वारा गठित अध्ययन दल अन्य राज्यों जहां पर वर्तमान की स्थिति में पूर्ण शराब बंदी लागू है और ऐसे राज्य जहां पर पूर्ण शराब बंदी लागू थी परंतु बाद में वापस से शराब का विक्रय पुनः प्रारंभ किया गया है। दल ऐसे राज्यों का दौरा कर इस विषय पर अध्ययन करेगी। आगे उन्होंने कहा कि देश के एक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाले जैसे राज्य का भी अध्ययन दल भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी को लेकर समिति की बैठक

वही इस अध्ययन के लिए इससे संबंधित राज्यों को अवगत कराते हुए उनसे सर्वप्रथम अनुमति ली जाएगी। राज्यों से अनुमति मिलने पर समिति द्वारा अध्ययन दल के भ्रमण कार्यक्रम बनाया जाएगा।

समिति की इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा राज्य में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। वही अवैध शराब की जप्ती के बाद पंचनामे पर संबंधित ग्राम के सरपंच, ग्राम पटेल, कोतवाल तथा समाज प्रमुख/प्रबुद्ध नागरिकों को पंचनामे में उनका हस्ताक्षर करवाया जाना अनिवार्य किये जाने का भी सुझाव बैठक में दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!