बड़ा रेल हादसा – बिलासपुर से निकली ट्रैन की 12 बोगियां पुल से निचे जा गिरी , देखे हादसे की फोटो

बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ – रेल दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आयी है , आपको बता दे यह बड़ी घटना अनूपपुर se करीब 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर मार्ग के निगौरा स्टेशन आलन नदी के रेलवे पुल पर हुई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बिलासपुर से कटनी रेलखंड में शुक्रवार शाम करीब 4:10 पर बिलासपुर से कटनी कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी की कई बोगियां जैतहरी और वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के मध्य निगौरा स्टेशन के समीप एक नदी पर बने पुल में जा गिरी जिसमे करीब 12 बोगियां मालगाड़ी के पिछले हिस्से की पटरी से पुल पार करते समय नीचे गिर गई ।
train accident 2
जिसमे माल गाड़ी के आगे का हिस्सा पुल से दूर जा चुका था। यह घटनाक्रम बिलासपुर से कटनी के बीच तैयार हो रही तीसरी लाइन पर हुई है। छत्तीसगढ़ के कुष्मांडा खदान से जबलपुर की तरफ पावर प्लांट में कोयला सप्लाई करने के लिए यह माल गाड़ी जा रही थी। माल गाड़ी बिलासपुर से छूटने के बाद अप लाइन में दौड़ रही थी। निगौरा रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर पहले अलान नदी पर बने जरेली नदी पुल पर यह बड़ा हादसा हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!