तेलीबांधा तालाब से वसूली – नगर निगम अब तेलीबांधा तालाब में सैर करने वालो से गाड़ी पार्किंग के एवज में वसूलेगा पैसा , भाजपा नेताओ ने और स्थानीय रहवासियों ने जताया विरोध

Marine drive
तेलीबांधा तालाब रायपुर

रायपुर – परिवार के साथ तेलीबांधा तालाब किनारे जाकर बैठना और वहा की सैर करना अब फ्री नहीं होगा। इसके लिए अब लोगों को पैसे देने होंगे। आपको बता दे की शुक्रवार के दिन को यहां पार्किंग रेट लिस्ट टांग दी गई जो अभी तक मुफ्त थी। इस रेट लिस्ट का अब विरोध भी शुरू हो गया है । जिसमे तेलीबांधा तालाब के किनारे भाजपा नेता अमित चिमनानी पहुंच गए। इनके साथ तेलीबांधा के ही रहने वाले कुछ लोग भी मौजूद थे।जो पार्किंग शुल्क का विरोध करने लगे। अमित चिमनानी ने कहा कि आम लोगों की कमाई यहां लूटने का काम हो रहा है। सभी गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होती हैं जब यहां पार्किंग ही नही है तो पार्किंग के नाम पर वसूली क्यों हो रही है।

आपको बता दे रायपुर शहर के तेलीबांधा तालाब को लगभग 10 साल पूर्व भाजपा शासन काल में नए तरह से सजाया गया था । इससे पहले तालाब कि किनारे एक बस्ती थी। जिसको हटाकर तालाब के एक किनारे पर BSUP मकान बनाकर बस्ती वासियो को विस्थापित किया गया है। साथ ही तालाब के किनारे लगी लाइट्स को मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके की थीम पर ही क्रिएट किया गया है। इस वजह से बोल-चाल में लोग इसे रायपुर का मरीन ड्राइव भी कहते हैं। यहां वीकेंड की शाम यहां आम दिनों में 10 हजार के करीब लोग पहुुंचते हैं। और तालाब के सामने की सड़क पर 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और फूड आउटलेट हैं जो देर रात तक गुलजार रहते हैं। अब यहाँ पर पार्किंग का शुल्क लगाकर नगर निगम मोटी रकम वसूलने की तैयारी में है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!