CG Breaking : छत्तीसगढ़ में आज बदल सकते है नेताप्रतिपक्ष, विधायक दल की बैठक में होगा निर्णय, इनके नाम पर लग सकती है मुहर

भाजपा नेताप्रतिपक्ष आज बदले जा सकते है।

छत्तीसगढ़- रायपुर से अब बड़ी खबर यह आ रही है कि आज भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष भी बदला जाएगा। सूत्रों के हवाले से बता दें कि वर्तमान में धर्मलाल कौशिक नेताप्रतिपक्ष हैं। (CG Breaking) गौरतलब है कि यह बदलाव पार्टी इसलिए भी करने जा रही है दरअसल 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा को 2018 विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब साढ़े तीन साल से भाजपा विपक्ष में है पर अब तक भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ती नजर नहीं आई है। जिसको लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व भी काफी गंभीर है और ये बदलाव कर रही है क्योंकि अब चुनाव में काफी कम समय ही रह गए हैं। हाल ही ने हाईकमान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदला है विष्णुदेव साय की जगह अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

आज होगी विधायक दल की बैठक

रायपुर में आज दोपहर को भाजपा विधायक दल की अहम बैठक होनी है। वही इस बैठक में शामिल होने और प्रदेश संगठन की संरचना को लेकर चर्चा करने प्रदेश की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी खुद राजधानी रायपुर आ रही हैं। इस बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन और संगठन के महामंत्री अजय जामवाल भी खुद मौजूद रहेंगे। जिसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगेगी।

इन नामो में से एक पर लग सकती मुहर

(Opposition leader) सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ये चार ऐसे नाम हैं जो छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा को संगठन में लगातार सक्रिय रहने और पार्टी में वरिष्ठता का फायदा मिल सकता है। तो वहीं ओबीसी (OBC) समुदाय से आने का फायदा अजय चंद्राकर और नारायण चंदेल को भी मिल सकता है। अब देखने वाली बात है कि पार्टी किस नाम पर मुहर लगाती है क्योंकि भाजपा में हमेंशा से देखा जाता है कि पार्टी में अचानक से कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ जाता है जैसे हाल ही में अरुण साव को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!