छत्तीसगढ़ के मंत्री की फ़िल्म में एंट्री , फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज , हाथ मे तलवार लिए आये नज़र

छत्तीसगढ़- प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जल्द ही छालीवुड की एक फिल्म में दिखाई देने वाले है। इस छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका निभा रहे है।

आपको बता दे कि इस छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का नाम ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ है। इस फ़िल्म में मंत्री अमरजीत भगत शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म गुरु बालकदास पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो कि काफी हिट हो रहा है।

हाथ मे तलवार लिए नजर आए मंत्री भगत

CG फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” की शूटिंग शुरू होने के बाद के इसके कुछ हिस्से फिल्माए गए हैं। इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसमे संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अपने गेटअप में वीर नारायण की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अमरजीत भगत हाथ में तलवार लिए दिखाई दे रहे हैं। और उनके साथ अन्य दूसरे कलाकार भी मौजूद हैं।

मंत्री का कला मंच से है गहरा नाता

कांग्रेस की सत्ता आने के बाद 2019 में संस्कृति मंत्री बने अमरजीत भगत लगातार छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के संपर्क में हैं। मंत्री भगत का सपना नया रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण कराना है। और यह बहुत कम लोग ही जानते हैं मंत्री भगत का संगीत से काफी गहरा नाता है। वह हमेशा एकांत में गाने सुनना और गुनगुनाना पसंद करते हैं। रिलीज हुए ट्रेलर में शहीद वीर नारायण सिंह के किरदार में मंत्री अमरजीत भगत को शेर से लड़ते हुए देखा जा सकता है।

इस फिल्म में 1820 से 1860 के बीच की कहानी होगी

मंत्री भगत अभिनीत इस फिल्म के निर्माता डॉ जेआर सोनी और निर्देशक अमीर पति हैं। इस फ़िल्म में गुरु बालकदास की मुख्य भूमिका ओम त्रिपाठी निभा रहे हैं। आपको बता दे कि गुरु बालकदास और शहीद वीर नारायण सिंह गहरे मित्र थे। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने पर क्रांतिकारी वीर नारायण सिंह को 1857 में फांसी दे दी गई थी। उसके करीब 3 साल बाद गुरु बालकदास की भी हत्या कर दी गई। इस फिल्म में 1820 से 1860 के बीच की कहानी दिखाई जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!